Advertisement

150 सेकंड में डेढ़ सौ राउंड फायरिंग, अतीक के भाई ने भरी गोली, बेटे अली ने दागी.... शादी का पुराना वीडियो वायरल

माफिया अतीक अहमद के परिवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अतीक के परिवार के लोग फायरिंग करते दिख रहे हैं. लगभग ढाई मिनट में 150 राउंड फायरिंग की गई. वीडियो में अतीक अहमद का भाई अशरफ और उसका बेटा अली नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि यह वीडियो किसी शादी समारोह का है.

150 सेकंड में की डेढ़ सौ राउंड फायरिंग. (Photo: Video Grab) 150 सेकंड में की डेढ़ सौ राउंड फायरिंग. (Photo: Video Grab)
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के परिवार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो पुराना है, जो किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है. वीडियो में अतीक अहमद के परिवार के कई सदस्य दिख रहे हैं. इनमें माफिया का भाई अशरफ और बेटा अली अहमद व अन्य कई लोग तोबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे हैं. करीब ढाई मिनट के वीडियो में डेढ़ सौ राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई.

Advertisement

अतीक अहमद को सुनाई जा चुकी है उम्रकैद की सजा

बता दें कि उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है, वहीं अतीक का भाई अशरफ अहमद बरी हो चुका है, लेकिन अब सबकी नजर उमेश पाल मर्डर केस पर है. 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में बीते दिनों प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फैसला सुनाया था. कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंः जेल में अतीक, फिर भी जिसे जब चाहा, जहां चाहा सरेंडर करा दिया... कैसे मजबूत है नेक्सस?

कोर्ट ने अपहरण के मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया था. कोर्ट ने तीनों पर 1- 1 लाख का जुर्माना लगाया, जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया गया. अतीक पर 100 से ज्यादा केस दर्ज हैं, लेकिन पहली बार उसे किसी केस में सजा सुनाई गई थी.

Advertisement

अतीक पर 17 साल की उम्र में लगा था हत्या का आरोप

माफिया अतीक अहमद पर महज 17 साल की उम्र में हत्या का आरोप लग चुका था. उस समय पुराने शहर में चांद बाबा का दौर था. पुलिस और नेता दोनों चांद बाबा के खौफ को खत्म करना चाहते थे. इस वजह से अतीक अहमद को पुलिस और नेताओं का साथ मिला, लेकिन आगे चलकर अतीक अहमद, चांद बाबा से ज्यादा खतरनाक साबित हुआ.

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर घोषित है 25 हजार का इनाम

24 फरवरी को यूपी के प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या के मामले में आरोपी माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को झटका लगा है. कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने ये फैसला मामले की गंभीरता को देखते हुए लिया है.

यह भी पढ़ेंः उम्रकैद की सजा काट रहे अतीक अहमद से होगी पूछताछ, साबरमती जेल जाकर प्रयागराज पुलिस दर्ज करेगी बयान

उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन आरोपी है. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित है. माना जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या के बाद शूटर शाइस्ता परवीन से मिलने गए थे. बीते दिनों हत्याकांड में ढाई लाख के इनामी साबिर के साथ शाइस्ता का वीडियो भी सामने आया था. साबिर वही शख्स है, जिसने कार में बैठे उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement