Advertisement

प्रयागराज: बार-बार नफीस की कार का चालान करवा रहा था अतीक अहमद का बेटा, साल भर में 40 हजार का जुर्माना , जानिए और क्या खुलासे हुए

गिरफ्तार नफीस ने पूछताछ में बताया है कि उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई कार को माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अपने पास ही रखता था, जिसके बार-बार चालान कट रहे थे. एक साल के अंदर ही उस कार के 30 से 40 हजार रुपये के चालान कट गए थे. जिसकी  वजह से उस क्रेटा कार दूसरे के नाम ट्रांसफर कर दी. 

अतीक का करीबी नफीस गिरफ्तार अतीक का करीबी नफीस गिरफ्तार
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज ,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल मर्डर केस में शामिल अतीक अहमद का करीबी नफीस मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में है. नफीस पर प्रयागराज पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को नफीस ने ही कार मुहैया कराई थी. गिरफ्तार नफीस से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है.   

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार नफीस ने पूछताछ में बताया है कि उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई कार को माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अपने पास ही रखता था, जिसके बार-बार चालान कट रहे थे. एक साल के अंदर ही उस कार के 30 से 40 हजार रुपये के चालान कट गए थे. जिसकी  वजह से नफीस ने क्रेटा कार 2019 में रुखसार के नाम ट्रांसफर कर दी थी. 

Advertisement

पकड़ा गया नफीस अशरफ अहमद के साथ-साथ अतीक के फंड को भी निवेश करता था. वह अतीक अहमद के कहने पर प्रॉपर्टी खरीदता था और रियल स्टेट में पैसा लगाता था. शुरुआती पूछताछ के दौरान नफीस अहमद ने कई बेनामी प्रॉपर्टी पुलिस को बताई है. 

अशरफ अपने पैसों को नफीस के व्यापार में लगवाकर हिस्सा लेता था. नफीस की 'ईट ऑन कॉर्नर' में  अशरफ 40%  का पार्टनर था. ऐसे में प्रयागराज पुलिस नफीस को पुलिस कस्टिडी रिमांड पर लेकर अतीक-अशरफ के फंड की और भी जानकारी जुटाएगी. 

शाइस्ता और उसके बेटों के लिए करता था ये काम 

बताया गया कि अतीक अहमद से साबरमती जेल में मिलवाने के लिए शाइस्ता और उसके बेटों को साबरमती जेल भेजने का पूरा इंतजाम नफीस करता था. फ्लाइट का टिकट रास्ते में गाड़ी और होटल में रुकने का इंतजाम नफीस देखता था. 

Advertisement

बरेली जेल में बंद अशरफ के परिवार को भी मिलवाने के लिए भी नफीस ही गाड़ी व अन्य लॉजिस्टिक्स मुहैया कराता था. अतीक अहमद को नफीस तक कोई मैसेज या काम कहना होता तो बेटों को भेजे मैसेज में नफीस चच्चा कहकर ही लिखता था. 

मुठभेड़ के बाद हुआ था गिरफ्तार 

बता दें कि दो दिन पहले ही पुलिस और नफीस के बीच मुठभेड़ हुई थी. लखनऊ से प्रयागराज जाने के रास्ते में नवाबगंज थाना क्षेत्र के अमापुर में हुई मुठभेड़ में नफीस को गोली लग गई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज इलाके में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शूटर जिस क्रेटा कार से आए थे वह कार नफीस की ही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement