Advertisement

'उम्मीद नहीं थी कि ये इतना बड़ा कांड कर जाएगा...', अतीक को शूट करने वाले लवलेश तिवारी के पड़ोसियों की जुबानी

Atiq Ahmed Shooter Lavlesh Tiwari: एक पड़ोसी ने बताया कि लवलेश तिवारी जिस रास्ते में था, उसके ख्वाब उसी रास्ते में बड़ा बनने के थे. मोहल्ले में बड़े आराम से रहता था. लड़ाई झगड़े में हमेशा आगे रहता था. देखने में बिल्कुल दुबला-पतला था. आरोपी लवलेश अपने भाइयों में तीसरे नंबर का था, लेकिन खुराफाती दिमाग का यही था. बाकी भाई काम या पढ़ाई में जुटे हैं.

लवलेश के बारे में उसके मकान मालिक और पड़ोसी ने दी जानकारी.  लवलेश के बारे में उसके मकान मालिक और पड़ोसी ने दी जानकारी.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

UP News: बांदा के जिस शूटर ने प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, अब उसके कुछ राज सामने आ रहे हैं. आरोपी लवलेश तिवारी शुरू से ही शराब या कहें तो नशे का आदी था. छोटे से लगाकर बड़े मामलों में चार बार जेल भी जा चुका है.  

एक पड़ोसी ने बताया कि लवलेश तिवारी जिस रास्ते में था, उसके ख्वाब उसी रास्ते में बड़ा बनने के थे. मोहल्ले में बड़े आराम से रहता था. लड़ाई झगड़े में हमेशा आगे रहता था. देखने में बिल्कुल दुबला-पतला था. आरोपी लवलेश अपने भाइयों में तीसरे नंबर का था, लेकिन खुराफाती दिमाग का यही था. बाकी भाई काम या पढ़ाई में जुटे हैं. 

Advertisement

लवलेश चार मामलों में जेल जा चुका है. पहला एक लड़की को थप्पड़ मारने के मामले में, दूसरा मारपीट, तीसरा शराब का केस और चौथा एक अन्य मामला था. दो बार जेल जाने के बाद उसके दिमाग में कुछ अलग ही चल रहा था. 

'ऐसा नहीं था लवलेश, पता नहीं क्या आया दिमाग में', फूट-फूट कर रोईं अतीक के शूटर की मां

वहीं, भाई ने बताया कि लवलेश इंटर मीडिएट पास है. घर से कहीं भी जाते वक्त कभी नहीं बताता था. जेल भी गया. घर में रहता था तो किसी से मतलब नहीं रखता था.  

कुछ दिनों से दिखा नहीं था: पड़ोसी 

पड़ोसी दुष्यंत सिंह ने बताया, लवलेश हमारे बगल की गली में रहता है. आता जाता रहा है. इधर कुछ दिनों से नहीं दिखा. उम्मीद नहीं थी कि ये इतना बड़ा कांड कर जाएगा. एक दो बार जेल गया है. मुलाकात होने पर भाईसाहब-भाईसाहब करता था. लड़का अच्छा था. दो बार जेल गया है तो हो सकता है इसका रुख उस तरफ हो गया रहा हो. क्राइम में ही आगे और बढ़ने चाहता हो. आदमी जिस भी धारा में बहता है, उसी में और आगे बढ़ने की सोचता है. 

Advertisement

 'मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं...' अतीक-अशरफ को गोली मारने वाले लवलेश के पिता का दर्द

15 साल से किराए के घर में रह रहा परिवार 

वहीं, मकान मालिक व्योमेश ने बताया कि करीब इस मोहल्ले में लवलेश का परिवार 15 सालों से रह रहा है. कभी ऐसा नहीं लगा. लवलेश के परिजन हमारे घर में पिछले 7 वर्षों से रह रहे हैं. छिटपुट घटनाओं में एक दो बार जेल गया है, लेकिन हम अचंभित हैं कि इस तरह की वारदात को इसने कैसे अंजाम दे दिया.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement