Advertisement

अतीक अहमद पर कसा कानूनी शिकंजा, जेल में बेटों पर 24 घंटे नजर, किसी से मिलने पर पाबंदी

उमेश पाल की हत्या के बाद अब अतीक अहमद और उसके परिवार पर लगातार कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. जेल में बंद अतीक के बेटे को हाई सिक्योरिटी बैरक में भेज दिया गया है जिस पर 24 घंटे सीसीटीवी के जरिए नजर रखी जा रही है. इतना ही नहीं उसे अब किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं है.

संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या होने के बाद उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. यूपी की जेलों में बंद अतीक अहमद के कुनबे पर शिकंजा कसता जा रहा है. 

प्रयागराज की नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली अहमद को भी हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है जहां उसे किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं होगी. अली के बैरक की सीसीटीवी फीड डीजी जेल के कंट्रोल रूम को भेजी जा रही है. 

Advertisement

लखनऊ जेल में बंद अतीक के दूसरे बेटे उमर अहमद को भी बैरक में अकेला रखा गया है. उस पर भी 24 घंटे सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है और किसी से भी मिलने पर पाबंदी लगा दी गई है.

बरेली जेल में बंदी रक्षकों की मदद से अशरफ की हो रही गैरकानूनी मुलाकात के बाद अतीक के कुनबे को सीसीटीवी की निगरानी में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है.

बरेली जेल में बंद अशरफ को हाई सिक्योरिटी बैरक में भेज दिया गया है जहां उसे अकेला रखा गया है. इतना ही नहीं अशरफ की किसी से मुलाकात पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. उस पर सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है.

उमेश पाल की हत्या ने बढ़ाई अतीक की मुश्किलें

Advertisement

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या की वारदात के बाद अतीक अहमद और उसके बेटों पर यूपी सरकार लगातार कानूनी शिकंजा कस रही है. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड की पटकथा अतीक ने जानबूझकर ऐसी लिखी ताकि उसके तीसरे बेटे असद की अपराध की काली दुनिया में ताजपोशी की जा सके.

उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर 15 दिन बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस की टीमें 5 राज्य और 13 शहरों में खाक छान रही हैं, लेकिन शूटरों का पता नहीं चल रहा है. 

दूसरी तरफ इस हत्याकांड को अंजाम देने के तरीके से माना जा रहा है कि अतीक अहमद ने अपने अपराध के साम्राज्य  पर असद की ताजपोशी कर दी है. बताया जा रहा है कि इस वारदात को दिनदहाड़े इसीलिए अंजाम दिलवाया गया, ताकि लोग समझ सकें कि अब अतीक गैंग में उसके बाद किसका फरमान चलेगा.

बेटे को गैंग का सरगना बनाने के लिए हत्या!

उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद का बेटा असद सौफ तौर पर गोलियां चलाता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या जुर्म की दुनिया में उसकी लॉन्चिंग और गैंग का सरगना बनाने के लिए इस हत्याकांड को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस वारदात को दिनदहाड़े इसीलिए अंजाम दिलवाया गया, ताकि लोग समझ सकें कि अब अतीक गैंग में उसके बाद किसका फरमान चलेगा.

उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने के लिए शूटरों ने वक्त, जगह और तरीका ऐसा चुना ताकि दहशत फैले. जिस तरह से अतीक अहमद के गुर्गों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. उसमें अतीक का तीसरा बेटा असद साफ तौर पर सामने था. 

असद क्रेटा कार से जैसे ही उतारता है, वह बिना अपना चेहरा छुपाए दौड़ते हुए पिस्टल को लोड कर फायरिंग शुरु करता है. इतना ही नहीं वह उमेश पाल को दौड़ाते हुए गली में घुसकर गोली मारता है. बिना यह चिंता किए कि उसका नाम आएगा तो अतीक के लिए मुश्किलें होंगी और उसको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

अतीक अहमद के परिवार के लिए साए की तरह घूमने वाले साबिर ने भी बिना चेहरा छुपाए कार से उतरते ही राइफल से फायरिंग शुरू कर दी. पहले पब्लिक को रोका और फिर उमेश पाल की कार में बैठे गनर संदीप निषाद को गोली मार दी.

साबिर ने भी अपनी पहचान छिपाने की कोशिश नहीं की, जबकि दुनिया जानती है कि मौजूदा वक्त में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ साए की तरह साबिर ही साथ रहता है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement