Advertisement

'शेर हैं अतीक के बेटे, दिनदहाड़े मारेंगे...', उमेश पाल हत्याकांड से पहले क्या बोला था माफिया, अली अहमद ने बताया

अतीक के बेटे अली अहमद ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि उसने दिनदहाड़े उमेश पाल को मारने के लिए मना किया था, पर अब्बा (अतीक) नहीं माने. बकौल अली- अतीक ने कहा था कि मेरे बेटे शेर हैं, दिनदहाड़े ही मारेंगे. 

अतीक अहमद (फ़ाइल फोटो) अतीक अहमद (फ़ाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज ,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली का नैनी जेल में बयान लिया गया. सूत्रों के मुताबिक, अली ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि उसने दिनदहाड़े उमेश पाल को मारने के लिए मना किया था, पर अब्बा (अतीक) नहीं माने. बकौल अली- अतीक ने कहा था कि मेरे बेटे शेर हैं, दिनदहाड़े ही मारेंगे. 

Advertisement

अपने बयान में अली अहमद ने कहा कि मैंने इस तरीके से दिनदहाड़े उमेश पाल को मारने के लिए मना किया था, पर अब्बा नहीं माने, बोले- अतीक के बेटे शेर हैं, दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देंगे. इसके अलावा अली ने असद को भी शूटरों के साथ भेजने से मना किया था. बाद में अतीक का बेटा असद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था. 

बता दें कि उमेश पाल को मारने की पहले भी दो बार कोशिश हुई थी. शूटरों ने एक बार उमेश पाल को धोबी घाट चौराहे पर और दूसरी बार कचहरी रोड पर 84 खंबा के पास घेरकर कत्ल करने की योजना बनाई थी. लेकिन दोनों ही बार प्लान फेल हो गया था. 

सूत्रों की मानें तो अली ने बयान में स्वीकार किया कि उमेश पाल हत्याकांड की पूरे परिवार को जानकारी थी. अतीक एंड फैमिली इस साजिश में शामिल थी. अली ने यह भी कहा कि वह नहीं चाहता था छोटा भाई असद शूटरों के साथ उमेश पाल हत्याकांड में शामिल हो लेकिन अब्बा नहीं माने और कहा कि अतीक के बेटे शेर हैं, दिनदहाड़े मारेंगे. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि नैनी जेल में बंद अली से करीब 3 घंटे से ज्यादा की पूछताछ गई. पूछताछ के बाद अली का बयान दर्ज किया गया. उमेश पाल मर्डर केस में अली को साजिशकर्ता आरोपी बनाया गया है. फिलहाल, अली नैनी जेल में बंद है जबकि उसका भाई उमर लखनऊ जेल में बंद है. जल्द ही अतीक के बड़े बेटे उमर का भी बयान दर्ज होगा. 
 
24 फरवरी को हुई थी हत्या 

प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई थी.

इस वारदात के कुछ दिन बाद अतीक के बेटे असद और उसके साथी गुलाम का एनकाउंटर हो गया था, जिसमें दोनों मारे गए थे. इसके अगले दिन अतीक और अशरफ को तीन हमलावरों ने प्रयागराज में गोलियों से भून दिया था. फिलहाल, अतीक की पत्नी फरार है. उसकी तलाश जारी है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement