Advertisement

अतीक अहमद की पत्नी ने खटखटाया CJM कोर्ट का दरवाजा, अपने दोनों नाबालिग बेटों को ढूंढ रहीं शाइस्ता परवीन

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने CJM कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. उन्होंने कहा, कोर्ट हमारे नाबालिग बेटों का पता लगाए. इस मामले में शाइस्ता की अर्जी आने के बाद CJM कोर्ट ने बाल संरक्षण गृह और पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. दोनों को ही 10 मार्च तक कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करनी होगी. 

अतीक अहमद की पत्नी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा अतीक अहमद की पत्नी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने CJM कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. उन्होंने अपने लापता बेटों की खोजबीन के लिए अर्जी दाखिल की है. पुलिस का दावा है कि दोनों बेटे 2 मार्च को बाल संरक्षण गृह भेजे गए. शाइस्ता का कहना है कि उनके बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं हैं. शाइस्ता ने कहा कि कोर्ट हमारे नाबालिग बेटों का पता लगाए.

Advertisement

इस मामले में शाइस्ता की अर्जी आने के बाद CJM कोर्ट ने बाल संरक्षण गृह और पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. दोनों को ही 10 मार्च तक कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करनी होगी. 

कहां हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे?

गौरतलब है कि आरोपी अतीक अहमद के दोनों बेटों को दो दिन पहले ही बाल सुधार गृह भेजा गया. नाबालिग होने के चलते दोनों बाल संरक्षण गृह में रहेंगे. शाइस्ता परवीन की अर्जी पर शुक्रवार को भी सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस दौरान कोर्ट ने धूमनगंज एसएचओ से रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद शनिवार को फिर से हुई सुनवाई में पुलिस ने कहा था कि अतीक अहमद के दोनों बेटे उनकी हिरासत में नहीं हैं. दोनों लावारिस घूमते मिले थे. इसके बाद उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है.
 
लावारिस घूमते थे दोनों बेटे

Advertisement

बता दें कि शनिवार को धूमनगंज थाने के एसएचओ राजेश कुमार मौर्य ने अपनी रिपोर्ट में कोर्ट को बताया, '24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता परवीन अपने घर से हट गई हैं. 2 मार्च को अतीक के दोनों बेटे पुलिस को चकिया के कसारी मसारी इलाके में लावारिस घूमते मिले थे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें प्रयागराज के बाल सुधार गृह भेजा दिया है.'

शाइस्ता ने पिछले हफ्ते लिखी थी सीएम योगी को चिट्ठी

पिछले हफ्ते सोमवार को शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक लेटर भी लिखा था. इसमें उन्होंने राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की थी. शाइस्ता और उसके परिवार के सदस्य इस मामले में आरोपी हैं. गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद की उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में साथ चल रहे दोनों कांस्टेबल की मौत हो गई. 

उमेश पाल की हत्या को बताया दुखद

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में शाइस्ता परवीन ने कहा था कि उमेश पाल की हत्या बेहद दुखद और निंदनीय है. उनकी पत्नी ने मेरे पति, दोनों बेटों, देवर खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें मेरे पति, देवर और बेटों पर साजिश का आरोप है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेरे बेटे अली को शूटर बताया है. ये आरोप निराधार हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement