Advertisement

'कमिश्नर मेरा फोन तक नहीं उठाते', लखनऊ मेयर ने लगाए आरोप, नगर निगम टीम पर हमले का मामला

पुलिस ने नगर निगम टीम पर हमला करने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और नगर निगम ने कई झुग्गियों पर बुलडोजर भी चलवाया है. हालांकि, मेयर सुषमा खर्कवाल पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं और उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि वे इस मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

लखनऊ नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया लखनऊ नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए झुग्गियों पर बुलडोजर चला दिया
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 30 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने पुलिस कमिश्नर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस कमिश्नर उनका फोन तक नहीं उठाते हैं और वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. यह मामला दरअसल लखनऊ में नगर निगम टीम पर झुग्गी झोपड़ी वालों के हमला करने का है. 

शहर की मेयर सुषमा खर्कवाल ने इंदिरा नगर थाने पहुंचकर पुलिस से कल की कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने नगर निगम टीम पर हमला करने के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और नगर निगम ने कई झुग्गियों पर बुलडोजर भी चलवाया है.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट

हालांकि, मेयर सुषमा खर्कवाल पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं और उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि वे इस मामले में ठीक से कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. रविवार को खबर आई कि नगर निगम की टीम पर अवैध तरीके से कूड़ा उठाने वाले कुछ लोगों ने हमला कर दिया और महिला कर्मियों के साथ भी मारपीट की.

नगर निगम की टीम पर हमले की सूचना मिलने के बाद मेयर, नगर आयुक्त और संयुक्त पुलिस आयुक्त भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए कई झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया और पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के चांदन इलाके का है. यहां एक प्लाट में 7 से 8 परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. ये लोग शहर में कूड़ा उठाने का काम करते थे और खुद को असम का निवासी बताते थे. 

Advertisement

मामले ने तूल तब पकड़ा जब रविवार सुबह नगर निगम की टीम पर इन लोगों ने हमला कर दिया. इसकी खबर मिलते ही लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल भारी पुलिसबस के साथ मौके पर पहुंचीं. कुछ देर बाद नगर निगम ने बुलडोजर बुलाया और इन झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement