Advertisement

UP: दो पक्षों में हो रहे विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली में दो परिवारों के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने गई पुलिस टीम पर दोनों पक्षों ने हमला कर दिया. इस दौरान एक पक्ष ने अपने पालतू कुत्ते को छोड़ दिया, जिससे इंस्पेक्टर रितु राठी, कांस्टेबल मीनू सैनी और मीनू संधू घायल हो गईं. पुलिस का कहना है कि मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
aajtak.in
  • बरेली ,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में दो परिवारों के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने गई पुलिस टीम पर दोनों पक्षों ने हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर महिलाओं समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है.  

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि दो पड़ोसी परिवारों के बीच झगड़े में हस्तक्षेप करने पर तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इन परिवारों ने मिलकर पुलिस पर हमला किया और उन पर अपना पालतू कुत्ता भी छोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद परिवारों के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बरेली पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद एक्शन में फायर डिपार्टमेंट... कई जगह छापेमारी, अवैध पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार

घर की दीवार बनाने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि दो पक्षों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस हल्दी खुर्द गांव पहुंची थी, जो आपस में लड़ रहे थे. रविवार दोपहर बरेली की मीरगंज तहसील के गांव में राशिद अली अपने घर की दीवार बनवा रहे थे. पड़ोसी पुत्तन परिवार ने इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया.

पुलिस पर आरोपी ने पालतू कुत्ते छोड़े

मिश्रा ने बताया, जब पुलिस पहुंची तो उन्हें लाठियों से खदेड़ा गया. आरोपी शाहीन ने अपने पालतू कुत्ते को छोड़ दिया, जिससे इंस्पेक्टर रितु राठी, कांस्टेबल मीनू सैनी और मीनू संधू घायल हो गईं. पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद मीरगंज थाने से और पुलिस पहुंची और मामले को संभाला. 

Advertisement

फरार आरोपी की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की गंभीर धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि महिलाओं समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि फरार दो आरोपी यूसुफ और साजिद की तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement