Advertisement

UP: हापुड़ में जिम ट्रेनर के अपहरण की कोशिश CCTV में कैद, दो महिला समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज

हापुड़ में एक जिम ट्रेनर के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. जिसके आधार पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हापुड़ में जिम ट्रेनर को किडनैप करने की कोशिश सीसीटीवी में कैद हापुड़ में जिम ट्रेनर को किडनैप करने की कोशिश सीसीटीवी में कैद
देवेन्द्र कुमार शर्मा
  • हापुड़,
  • 23 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, जहां कार सवार कुछ बदमाश एक युवक को किडनैप करने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. यह सीसीटीवी फुटेज काफी पहले का बताया जा रहा है लेकिन इसके वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को नामजद कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस में तैनात किरनपाल सिंह और उसके गांव के रहने वाले पांच लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जिम ट्रेनर का अपहरण का प्रयास 

पीड़ित के चाचा नंदकिशोर सैनी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनका भतीजा राहुल गोयाना में जिम चलाता है. आरोपी किरनपाल सिंह, तेजपाल, दिव्यांशु, मोहित, अनीता और मंजू ने जिम में घुसकर राहुल के साथ जमकर मारपीट कर उसका अपहरण कर हत्या का प्रयास किया था.  

दो महिला समेत 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज 

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इस मामले में सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो महिलाओं समेत छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. इस घटना के पीछे पुराना विवाद है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement