Advertisement

ट्रेन की चपेट में आने से चाची-भतीजे की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में मालगाड़ी (ट्रेन) की चपेट में आने से चाची भतीजे की मौत हो गई. इस दौरान खेतो में काम कर रहें ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
सूरज सिंह
  • कानपुर,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मालगाड़ी (ट्रेन) की चपेट में आने से चाची भतीजे की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी. जानकारी मिलते ही पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम न कराने से इंकार कर दिया. 

Advertisement

मामला रूरा थाना क्षेत्र के अंबियापुर-रूरा रेलवे के पास का है. यहां डीएफसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से रूरा सराय की रहने वाली 40 साल की रानी देवी और 8 साल के उसके भतीजे कृष्णा की मौत हो गई. इस दौरान खेतो में काम कर रहें ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.

शव को पोस्टमॉर्टम करवाने से परिजनों ने किया इंकार

घटना की जानकारी पर रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से इंकार कर दिया. इस दौरान पुलिस परिजनों को पोस्टमार्टम करवाने के लिए समझाती रही. पर परिजन नहीं माने और शवों का पोस्टमार्टम न करवाने पर अड़े रहे. इसके बाद रूरा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

Advertisement

शाम को केक काटा, सुबह मिली लाश

कानपुर के निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. छात्र ने देर रात तक दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन की पार्टी की थी. सुबह उसका खून से लथपथ शव मिला था. पुलिस साथी छात्रों से पूछताछ की थी. वहीं, मृतक के पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement