Advertisement

UP: जयमाला के बाद दूल्हे ने जमकर पी शराब, दुल्हन ने लौटा दी बारात

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां जयमाला के बाद बिन दुल्हन बारात इसलिए लौट गई. क्योंकि लड़की वालों ने दूल्हे को जयमाला के बाद कार में शराब पीते देख लिया था. यह बात जब लड़की को पता चली तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सूर्य प्रकाश शर्मा
  • औरैया,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जायेंगे. दरअसल, यहां शादी करने आए दूल्हे को गाड़ी के अंदर शराब पीता देख कर लड़की वालों ने लड़की से बता दिया. जिसके बाद लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया और बारात लौट गई.

पूरे मामले में लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि अच्छा हुआ शादी से पहले ही लड़के के बारे पता चल गया, नहीं तो लड़की का जीवन खराब हो जाता. पूरा मामला औरैया के  एक गांव का है. जहां 17 तारीख को एक बारात आई थी. शाम को बारात लड़की के दरवाजे पहुंची तो लड़की वालों ने बारात का स्वागत किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: 'दूल्हा कम पढ़ा लिखा है, शादी नहीं करूंगी', जयमाला के बाद बोली ग्रेजुएट दुल्हन, फिर...

इसके बाद जयमाला हुई. जयमाला के बाद दूल्हा अपनी गाड़ी के पास गया और अंदर बैठ गया. इसके बाद गाड़ी में दूल्हे का बहनोई भी पहुंच गया और उसे शराब पिलाने लगा. दूल्हे को जमकर शराब पीते हुए लड़की पक्ष के लोगों ने देख लिया. इस पर लड़की के भाई ने टोका तो लड़के का बहनोई उसे गाली देना लगा.

इस दौरान लड़की के पिता भी वहां पहुंच गए और घर जाकर उन्होंने बेटी को पूरी बात बता दी. इसके बाद लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. वहीं, जब लड़के वाले बारात लेकर भागने लगे तो लड़की वालों ने रोक लिया.  जिसके बाद लड़की वालों ने शादी में खर्च हुए पैसे मांगा. जिसपर लड़के वालों ने खर्च हुए रुपये दिए और फिर बारात बिन दुल्हन लौट गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement