Advertisement

औरैया: सरसों के खेत में मिला युवती का शव, परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मंगलवार को सरसों के खेत में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

सरसों के खेत में मिला महिला का शव सरसों के खेत में मिला महिला का शव
सूर्य प्रकाश शर्मा
  • औरैया,
  • 21 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मंगलवार को सरसों के खेत में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया. जहां फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए.

Advertisement

परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप

मामले में परिजनों ने युवती के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर औरैया फफूंद थाना क्षेत्र ने मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों के मुताबिक फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रमोद का युवती के घर पर आना-जाना था. प्रमोद एवं युवती के बीच प्रेम संबंध हो गए थे. लेकिन प्रमोद पहले से ही विवाहित था. जिसका परिवार के लोग विरोध भी करते थे. लेकिन प्रमोद नहीं मानता था.

यह भी पढ़ें: UP: रेप के आरोप में फंसे सिपाही ने पीड़ित युवती से मंदिर में की शादी, दोनों 3 साल से थे रिलेशनशिप में

प्रमोद की युवती से फोन पर बातचीत भी होती थी. प्रमोद द्वारा युवती को फोन भी खरीद कर दिया गया था. जिसका परिवार के लोगों ने विरोध भी किया था. वहीं, 20 तारीख को सुबह युवती जब शौच के लिए घर से निकली तो वापस नहीं आई. परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो शव सरसों के खेत में मिला.

Advertisement

औरैया पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि थाना फफूंद के अंतर्गत दोपहर में एक सुचना प्राप्त हुई कि एक युवती का शव सरसों के खेत में पड़ा है. इस सूचना पर तत्काल थाना फफूंद की पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही फील्ड यूनिट को भी बुला लिया गया और शव को कब्जे में ले लिया गया. शिनाख्त करने के बाद यह पता चला कि मृतिका मदपुरा की ही रहने वाली है. जांच में पता चला है कि युवती का गांव के ही एक विवाहित व्यक्ति से प्रेम संबंध था.

परिवार इसका विरोध भी करते थे. हालांकि, युवक द्वारा युवती पर दबाव बनाया जाता था. जिससे तंग आकर उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया और उसकी मृत्यु हो गई. युवती के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement