Advertisement

ये कैसी मां... चार बच्चों को नदी किनारे लेकर आई, तीन को डुबोकर मार डाला, चौथे ने भागकर बचाई जान

Auraiya News: औरैया में एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मार डाला. जबकि, किसी तरह बड़ा बच्चा जान बचाने में कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है.

औरैया: घटना स्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण औरैया: घटना स्थल पर मौजूद पुलिस और ग्रामीण
सूर्य प्रकाश शर्मा
  • औरैया ,
  • 27 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

यूपी के औरैया जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों को पानी में डुबोकर मार डाला. जबकि, किसी तरह बड़े बच्चे की जान बच गई. पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि सुबह वह घरवालों से झगड़ा करके निकली थी. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला फफूंद थाना क्षेत्र के कीशमपुर घाट का है जहां एक मां ने अपने तीन बच्चों को नदी के पानी में डुबोकर मार डाला. किसी तरह एक बच्चा बचने में कामयाब हो गया, नहीं तो उसकी भी जान चली जाती. घटनास्थल पहुंचे कुछ लोगों ने जब मासूमों के शवों को पानी में उतराता देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. 

सूचना पाकर सीओ और पुलिस अधीक्षक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल, हत्यारोपी मां प्रियंका को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पता चला है कि प्रियंका के पति की मौत डेढ़ साल पहले हो चुकी है. अभी वह अपने चचेरे देवर के साथ रह रही है. 

घटना से पहले आज सुबह उसकी घर में कहासुनी हुई थी. जिसके बाद वह चार बच्चों को लेकर नदी किनारे पहुंच गई और उनमें से तीन को पानी में डुबो-डुबोकर मार डाला. बड़ा बेटा बच निकलने में कामयाब हो गया. शुरुआती तौर पर घरवालों से झगड़े के बाद गुस्से में बच्चों की हत्या करने की बात सामने आ रही है.

Advertisement

वहीं, मामले में आरोपी प्रियंका की चाची ने बताया वह पति की मौत के बाद अपने देवर के साथ रहती थी. देवर से कुछ बात को लेकर लड़ाई हो गई तो प्रियंका बच्चों को लेकर घर से भाग आई. कह कर गई थी कि 'हम मरने जा रहे हैं.' अब पता चला है कि तीन मसूमों की मौत हो गई है, चौथा अस्पताल में भर्ती है. हमें यकीन नहीं हो रहा कि वो ऐसा कदम भी उठा सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement