Advertisement

UP के स्लॉटर हाउस ले जा रहे थे 35 गौवंश, राजस्थान की 3 महिला और एक पुरुष गौ तस्कर गिरफ्तार

औरैया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने राजस्थान की तीन महिला और एक पुरुष गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से 35 गौवंशों को मुक्त कराया गया है. घटना औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र की है. सभी राजस्थान के केकड़ी अजमेर के रहने वाले हैं.

गौ तस्करों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देतीं एसपी चारू निगम. गौ तस्करों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देतीं एसपी चारू निगम.
सूर्य प्रकाश शर्मा
  • औरैया,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अजीतमल पुलिस ने राजस्थान की रहने वाली 3 महिला और एक पुरुष गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से 35 गौवंश बरामद किए हैं. इन गौवंशों को काटने के लिए स्लॉटर हाउस ले जाया जा रहा था. एसपी चारू निगम ने कार्रवाई करने वाली टीम को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है. 

Advertisement

बताते चलें कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने गौ तस्करों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. सूचना मिली थी कि कुछ लोग गौवंशों को तस्करी के लिए एकत्रित कर उनको उत्तर प्रदेश के स्लाटर हाउस में भेज रहे हैं. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाया था. 

यह भी पढ़ें- Meerut: दो पक्षों में विवाद, अचानक चली गोली, परिवार के साथ जा रहे वकील को लगी गोली और...

गाड़ी में भरे थे 36 गौवंश 

मामले में अजीतमल पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि राजस्थान से कुछ लोग गौवंशों को ला रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग की तो जंगल में रुके हुए तस्कर पकड़ में आ गए. उनसे पूछताछ में पता चला कि वो लोग आवारा गौवंश को अपने साथ कर लेते थे. फिर दलाओं के माध्यम से वाहनों पर लादकर स्लॉटर हाउस भिजवाते थे.  

Advertisement

पुलिस के रोकने पर तस्करों ने गाड़ी रोकी. उनके वाहन में 35 गोवंश मौजूद थे. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की, तो बताया गया कि ये लोग कुछ गौवंशों को अपने साथ लाते हैं. 

रास्ते से उठाते थे आवारा पशु 

इसके बाद रास्ते में मिलने वाले आवारा गौवंशों को भी ये लोग उठाकर वाहन में लाद लेते हैं. इसके बाद सभी गौवंशों को काटने के लिए स्लाटर हाउस में भेज देते हैं. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी अजमेर के केकड़ी के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी को गौवध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement