Advertisement

पहले किया नमस्कार फिर उड़ाई सोने की चेन और अंगूठी, यूपी के औरैया में इस तरह टप्पेबाजी का शिकार हुआ व्यापारी

यूपी के औरैया में अब एक व्यापारी को निशाना बनाया गया है. वह बैंक में पैसा जमा करने आया था. लेकिन टप्पेबाज उसे बातों में उलझाकर सोने की अंगूठी और चेन ले उड़े. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

औरैया: पीड़ित व्यापारी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत औरैया: पीड़ित व्यापारी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
सूर्य प्रकाश शर्मा
  • औरैया ,
  • 18 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

यूपी के औरैया जिले में आए दिन टप्पेबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. टप्पेबाज नए-नए तरीकों से वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में अब एक व्यापारी को निशाना बनाया गया है. वह बैंक में पैसा जमा करने आया था. लेकिन टप्पेबाज उसे बातों में उलझाकर सोने की अंगूठी और चेन ले उड़े. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

बता दें कि ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर मोहल्ले स्थित बैंक के पास हुई. जहां एक व्यापारी स्कूटी से बैंक में पैसे जमा करने आया था. जैसे ही उसने स्कूटी खड़ी की और बैंक के अंदर जाने लगा तो पहले से मौजूद टप्पेबाज उसके पास पहुंच गए. उन्होंने पहले तो व्यापारी से नमस्कार किया और फिर कहा कि यहां पर 50 हजार की लूट हुई है. आप अपनी जंजीर (चेन) अंगूठी पहन कर घूम रहे हैं. लूटपाट हो सकती है.   

व्यापारी शख्स टप्पेबाजों की बात में आ गया. व्यापारी ने उनके कहने के अनुसार, अपनी चेन और दो अंगूठी उतारकर कागज में लपेटकर रख लिया. लेकिन इसी बीच टप्पेबाजों ने खेल कर दिया. जिस कागज को उन्होंने व्यापारी को चेन और अंगूठी रखने के लिए दिया था उस कागज की पुड़िया को ही उन्होंने बदल दिया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- पति, पत्नी और ननद... मिलकर करते थे टप्पेबाजी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखों का कैश और लग्जरी कार जब्त

जब व्यापारी बैंक से बाहर आया और अपनी कागज की पुड़िया खोली तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि उसमें चेन और अंगूठी की जगह कंकड़-पत्थर रखे थे. वहीं, टप्पेबाज मौके से नौ-दो-ग्यारह हो चुके थे. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

दरअसल, टप्पेबाजों ने बैंक के बाहर व्यापारी से कहा था कि वो पास में ही रहते हैं. आने-जाने वालों को आगाह करते हैं. उन्होंने उसे कागज की पुड़िया दी और कहा कि इसमें अपनी चेन और अंगूठी रख लीजिए. लेकिन सामान रखने के दौरान उन्होंने पुड़िया बदल दी. जेवर वाली पुड़िया खुद रख ली और हूबहू कंकड़-पत्थर वाली कागज की पुड़िया व्यापारी को पकड़ा दी. 

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया है. जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति टोपी लगाए हुए नजर आ रहा है. अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने का दावा किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement