Advertisement

दबंगों ने चप्पल से महिला को पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन

यूपी के औरैया में दबंगों ने एक महिला को चप्पलों से पीटा. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंग महिला को तब तक पीटता है, जब तक वह जमीन पर नहीं गिर जाती. पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

दबंगों ने चप्पलों से महिला को पीटा. (Video grab) दबंगों ने चप्पलों से महिला को पीटा. (Video grab)
सूर्य प्रकाश शर्मा
  • औरैया,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यहां दबंगों ने एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की. उसे चप्पलों से पीटा. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया.  पुलिस ने इस मामले में महिला के पति की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, औरैया जिले में यह घटना 23 दिसंबर को हुई है. यहां एक महिला के साथ दबंगों ने बुरी तरह मारपीट की. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग महिला को दबंगों से बचाने की कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन दबंग महिला को चप्पलों से पीटता रहता है. 

वीडियो में देख सकते हैं कि महिला जब तक जमीन पर नहीं गिर पड़ती, तब तक दबंग उसे पीटते हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया.  

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस क्षेत्राधिकारी?

पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने कहा कि सोशल मीडिया में महिला के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो ग्राम हजारीपुर का है. इस मामले में महिला के पति के द्वारा तहरीर लेकर तत्काल केस दर्ज कर लिया गया था. इसमें जो अभियुक्त है, उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement