Advertisement

मुख्तार अंसारी को मिली उम्रकैद की सजा, तो अजय राय ने अदालत की चौखट पर सिर टेका

वाराणसी की MP-MLA कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को 32 साल पुराने मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई. सजा के ऐलान के बाद अवधेश राय के भाई और कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कानून के मंदिर यानी कोर्ट रूम की चौखट पर सिर रखकर शुक्रिया अदा किया.

मुख्तार अंसारी को मिली सजा तो अजय राय ने अदालत की चौखट पर टेरा माथा मुख्तार अंसारी को मिली सजा तो अजय राय ने अदालत की चौखट पर टेरा माथा
संतोष शर्मा
  • वाराणसी,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी के एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई. ऐसे में इस तस्वीर ऐसी भी आई जिसे देखकर कहा जा सकता है कि पीड़ित परिवार ने न्यायपालिका में किस तरह भरोसा दिखाया और उसके फैसले पर संतोष जताया. बता दें कि उम्रकैद की सजा के ऐलान के बाद अवधेश राय के भाई और कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने कानून के मंदिर यानी कोर्ट रूम की चौखट पर सिर रखकर शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

बता दें कि वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को 32 साल पुराने मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई. सोमवार को अदालत ने जैसे ही मुख्तार को दोषी करार दिया, उसकी बेचैनी बढ़ गई. उसके चेहरे पर तनाव देखने को मिला. टेंशन के चलते उसने अपना माथा पकड़ लिया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी

बांदा जेल के अधीक्षक वीरेश राज शर्मा के मुताबिक सोमवार को वाराणसी में अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुख्तार की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई गई. पेशी के दौरान दोषी करार होने के बाद मुख्तार अपने माथा पकड़ कर बैठ गया. टेंशन उसके चेहरे पर साफ दिखाई दी.

32 साल बाद आया फैसला 

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की वाराणसी शहर के चेतगंज में 3 अगस्त 1991 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अवधेश राय की हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर लगा था. करीब 32 साल पुराने इस हत्याकांड पर आज यानी सोमवार को वाराणसी की MP MLA कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.

Advertisement

कैसे हुई हत्या?

जानकारी के मुताबिक वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर इलाके के रहने वाले कांग्रेस नेता अवधेश राय 3 अगस्त 1991 को अपने भाई अजय राय के साथ घर के बाहर खड़े थे. इसी बीच वैन से पहुंचे बदमाशों ने अवधेश को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. वैन सवार बदमाशों ने अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अवधेश राय के भाई और पूर्व विधायक अजय राय ने इस घटना को लेकर वाराणसी के चेतगंज थाने में मामला दर्ज कराया था. अजय राय ने अपने भाई की हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर लगाया था. अवधेश राय हत्याकांड में पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश श्रीवास्तव उर्फ राकेश न्यायिक को भी आरोपी बनाया गया. 

बताते चलें कि मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद है. भीम सिंह गैंगस्टर के केस में सजा सुनाए जाने के बाद गाजीपुर जेल में बंद है. पूर्व विधायक अब्दुल कलाम और कमलेश सिंह की मौत हो चुकी है. राकेश न्यायिक ने इस मामले में अपना केस अलग कर ट्रायल शुरू करवाया है जो प्रयागराज सेशन कोर्ट में चल रहा है. वहीं, इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट वाराणसी का फैसला सोमवार को आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement