Advertisement

Ayodhya Airport: उड़ान के लिए अयोध्या एयरपोर्ट तैयार, इस तारीख से रोजाना चलेंगी फ्लाइट्स, जानिए पूरी डिटेल

मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Ayodhya Airport) बनकर तैयार है और दिल्ली से पहली उड़ान 30 दिसंबर को इस हवाई अड्डे पर उतरेगी. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (Indigo) पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने जा रही है. 

अयोध्या हवाई अड्डे से शुरू होने वाली हैं उड़ानें अयोध्या हवाई अड्डे से शुरू होने वाली हैं उड़ानें
अभिषेक मिश्रा
  • अयोध्या ,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ विकास के दूसरे कार्य भी तेज गति से हो रहे हैं. अब जल्द ही अयोध्या से हवाई सेवा शुरू होने वाली है. मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Ayodhya Airport) बनकर तैयार है और दिल्ली से पहली उड़ान 30 दिसंबर को इस हवाई अड्डे पर उतरेगी. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो (Indigo) पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने जा रही है. 

Advertisement

माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) 25 दिसंबर को इसका उद्घाटन कर सकते हैं. पीएम मोदी उसी समय अयोध्या एयरपोर्ट समेत करीब 18 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. जिला प्रशासन, रेलवे विभाग और एएआई उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी में जुटा हुआ है.

इंडिगो अयोध्या के लिए पहली उड़ान शुरू करेगी

बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस 30 दिसंबर, 2023 को दिल्ली से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए उद्घाटन उड़ान संचालित करेगी. हालांकि, कंपनी की व्यावसायिक सेवाएं 6 जनवरी से शुरू होंगी. अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें- नक्‍काशीदार खंभे, मंदिर जैसी डिजाइन, दीवारों पर श्रीराम के चित्र... PHOTOS में देखें कैसा होगा अयोध्‍या का एयरपोर्ट

गौरतलब है कि इंडिगो अयोध्या हवाई अड्डे से संचालित होने वाली पहली एयरलाइन होगी और अयोध्या एयरलाइन कंपनी का 86वां डोमेस्टिक डेस्टिनेशन होगा.  इंडिगो ने एक बयान में कहा- दिल्ली से उद्घाटन उड़ान 30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद, दिल्ली और अयोध्या के बीच सीधी उड़ानों के लिए व्यावसायिक परिचालन 6 जनवरी, 2024 से शुरू होगा. 

Advertisement

फ्लाइट की टाइमिंग जानिए 

इसके बाद 11 जनवरी 2024 से अहमदाबाद और अयोध्या के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानें संचालित होंगी. पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही हैं. 6 जनवरी को पहली फ्लाइट सुबह 11.55 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और दोपहर 1.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी. यह फ्लाइट दोपहर 1.45 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 3 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

इंडिगो के ग्लोबल सेल्स हेड विनय मल्होत्रा ​​के मुताबिक, 10 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली के बीच दैनिक उड़ानें एक ही समय पर संचालित होंगी. अहमदाबाद से अयोध्या और अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी. 

11 जनवरी को फ्लाइट सुबह 9.10 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरेगी और 11 बजे अयोध्या पहुंचेगी. यह रात 11.30 बजे अयोध्या से रवाना होगी और 1.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि फ्लाइट के जरिए 1 घंटा 20 मिनट में दिल्ली से अयोध्या की दूरी तय हो जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement