Advertisement

बैरीकेडिंग, रूट डाइवर्जन, हाइवे जाम... Ayodhya की ओर बढ़ रहा राम भक्तों का रेला, ट्रैफिक संभालने में छूटे पुलिस के पसीने

Barabanki News: बाराबंकी पुलिस ने लोगों से अपील की है अभी वो अयोध्या आने से परहेज करें. बाराबंकी-अयोध्या हाइवे पर गाड़ियों को रोका जा रहा है. रूट को डाइवर्ट किया गया है. जिसके चलते लंबा जाम लग गया.

बाराबंकी-अयोध्या हाइवे पर मौजूद पुलिस बाराबंकी-अयोध्या हाइवे पर मौजूद पुलिस
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी ,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. लाखों लोग राम नगरी पहुंच गए हैं. इससे राम मंदिर प्रबंधन को उन्हें संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने लोगों से अपील की है अभी वो अयोध्या आने से परहेज करें. इस बीच बाराबंकी-अयोध्या हाइवे पर गाड़ियों को रोका जा रहा है. रूट को डाइवर्ट किया गया है. जिसके चलते हाइवे पर लंबा जाम लग गया 

Advertisement

मौके पर सीओ सिटी, एडीएम, एसडीएम समेत पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद हैं. NH –28 लखनऊ –अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाने और ट्रैफिक को सुचारु रूप से संचालित करने की दिशा में काम किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या जाने वाले लोगों को अभी रोका जा रहा है. उन्हें दूसरे रूट से रवाना किया जा रहा है. गोरखपुर, बिहार जाने वालों को रामनगर, गोंडा होते हुए भेजा जा रहा है.  

अयोध्या जाने वालों को बाराबंकी में रोका जा रहा 

चौपला चौराहे पर मौजूद सीओ सिटी बीनू सिंह ने कहा कि अयोध्या में अभी पहले से आए हुए श्रद्धालु काफी संख्या में हैं, इसलिए व्यवस्था को देखते हुए रूट डाइवर्जन किया गया है. वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है. अयोध्या जाने वालों को रोका जा रहा है. बाकी लोगों को दूसरे मार्ग से रवाना किया जा रहा है. यातायात अब सामान्य है. 

Advertisement

इस दौरान कई वाहन चालक सीओ सिटी से गाड़ी अयोध्या वाले रूट पर ले जाने की अपील करते हुए भी नजर आए. जिन्हें वो समझाती हुई दिखाई दीं. ऐसे में कुछ लोगों से सख्ती भी दिखानी पड़ी. हाइवे पर वाहनों की कतार देखी जा रही है. हालांकि, कुछ घंटे बाद अब ट्रैफिक धीरे-धीरे पटरी पर आता दिख रहा है.  

बता दें कि अयोध्या से बाराबंकी की दूरी करीब 100 किलोमीटर है. पुलिस लोगों से इसके आगे ना जाने की अपील कर रही है. अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण सभी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, अयोध्या धाम में अत्यधिक भीड़ हो गई है. इसलिए श्रद्धालुओं/दर्शनार्थियों से अपील की गई है कि वो अयोध्या की ओर ना जाएं. सभी प्रकार के वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. 

पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में ये भी कहा कि अयोध्या की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं को निवेदन पूर्वक रोका जा रहा है. हाइवे पर जगह-जगह चेकिंग और डाइवर्जन किया जा रहा है. डीएम सत्येंद्र कुमार और एसपी दिनेश सिंह दौरा कर अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था देख रहे हैं. 

आज इतने लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन 

यूपी सरकार के मुताबिक, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन यानि आज (मंगलवार) ढाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. उतने ही संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर के बाहर खड़े हैं. सारी व्यवस्थाएं नियंत्रण में हैं. इसके लिए 8 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. खुद पुलिस के बड़े अधिकारी मंदिर के अंदर जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि अयोध्या में राम भक्तों की जबरदस्त भीड़ को देखते प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार खुद गर्भ गृह पहुंचे. उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. रामलला के सुगम दर्शन के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. भक्तों को कोई असुविधा न हो, इसके सारे प्रबंध किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement