Advertisement

चोरों ने अयोध्या को भी नहीं बख्शा, राम पथ और भक्ति पथ पर लगी हजारों लाइट चोरी, 50 लाख रुपये से ज्यादा थी कीमत

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 'बैम्बू लाइट' और भक्तिपथ पर 96 'गोबो प्रोजेक्टर' लाइट लगाई गई थीं.

अयोध्या का रामपथ अयोध्या का रामपथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

अयोध्या में रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3,800 'बैम्बू लाइट' और 36 'गोबो प्रोजेक्टर लाइट' चोरों ने चुरा लीं. चोरी की ये घटनाएं अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर हुईं और पुलिस बल सहित किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. 

Advertisement

अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6,400 'बैम्बू लाइट' और भक्तिपथ पर 96 'गोबो प्रोजेक्टर' लाइट लगाई गई थीं.

फर्म के प्रतिनिधि शेखर शर्मा के अनुसार रामपथ और भक्तिपथ पर लगाई गई 3,800 'बैम्बू लाइट' और 36 'गोबो प्रोजेक्टर लाइट' चोरी हो गई हैं. उनके द्वारा राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 'रामपथ पर 6,400 बैम्बू लाइट तथा भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं. गत 19 मार्च तक सभी लाइट लग चुकी थीं, लेकिन नौ मई को निरीक्षण के बाद पता चला कि कुछ लाइटें गायब हैं. जांच में मालूम हुआ कि करीब 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरों ने चुरा ली है.'

Advertisement

दर्ज शिकायत के अनुसार यह स्वीकार किया गया कि फर्म को इस चोरी की जानकारी मई में हुई, लेकिन मुकदमा चोरी के दो महीने बाद नौ अगस्त को दर्ज कराई गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

10 महीने में तैयार हुआ राम पथ
12.97 किलोमीटर लंबा राम पथ जिसे रिकॉर्ड 10 महीने में बनाकर तैयार किया गया है. राम पथ आयोध्या के भीतरी हिस्से में नवनिर्मित धर्म पथ, भक्त‍ि पथ और रामजन्मभूमि पथ से जुड़कर रामलला के दर्शन करने जा सकते हैं. अयोध्या के भीतरी हिस्से में नवनिर्मित राम पथ, धर्म पथ, भक्त‍ि पथ और रामजन्मभूमि पथ को फसाड लाइटिंग, म्यूरल पेंटिंग, विंटेज विक्टोरियन सोलर टेल लैंप, आर्टिस्टिकली डिजाइंड आर्क लैंप, प्रॉपर पेवमेंट, इनलैंड ड्रेनेज व कॉनक्रीट लेआउट कैरियज वे, ग्रीनरी इनेबल्ड डिवाइडर से सजाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement