Advertisement

Ayodhya: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में फिर शुरू हुआ निर्माण कार्य, दूसरा चरण 2024 तक होगा पूरा  

अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए निर्माण कार्य 15 जनवरी से एक महीने के लिए रोक दिया गया था. अब 15 फरवरी को एक बार फिर से सभी कामगार लौट आए हैं. इसके बाद दूसरे चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. मंदिर का निर्माण कार्य साल 2025 तक तीन चरणों में पूरा किया जाना है. 

मंदिर निर्माण इस तरह से किया जाएगा कि भक्तों को दर्शन में नहीं होगी कोई परेशानी. मंदिर निर्माण इस तरह से किया जाएगा कि भक्तों को दर्शन में नहीं होगी कोई परेशानी.
बनबीर सिंह
  • अयोध्या ,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य पूरी क्षमता के साथ एक बार फिर से शुरू हो गया है. मंदिर के निर्माण कार्य और राम भक्तों के दर्शन के बीच इस तरह संयोजन बैठाया गया है, जिससे दोनों काम बाधित न हों. यही कारण है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 15 जनवरी को जो मंदिर के निर्माण कार्य लगभग थम गए थे, उनको अब फिर से पंख लग गए हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य अपनी तय समय सीमा के अंदर पूरा हो सकेगा. श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य तीन चरणों में पूरा होना है. पहले चरण का कार्य भूतल के निर्माण और गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ पूरा हो चुका है. 

यह भी पढ़ें- रामलला का मुफ्त दर्शन कराएगी गोवा सरकार, अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बड़ा बयान

2025 तक पूरा बनकर तैयार होगा मंदिर 

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अब द्वितीय चरण में इसके ऊपर की तल का निर्माण 2024 तक पूरा हो जाएगा. इसी में राम दरबार की स्थापना की जाएगी. वहीं, परिसर में होने वाले अन्य निर्माण कार्यों के साथ साल 2025 के अंत तक मंदिर निर्माण के शेष कार्य पूरे हो जाएंगे. 

Advertisement

इस तरह तीन तल का श्री राम जन्मभूमि मंदिर उसके चारों तरफ परकोटा और समरसता को प्रदर्शित करने वाले रामायण कालीन पात्रों के अन्य मंदिर भी बनकर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को काम रोक दिया गया था क्योंकि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना था. 

अवकाश के बाद फिर लौटे कामगार 

कामगारों को एक महीने का अवकाश दिया गया था. अवकाश का समय पूरा हो चुका है. सभी कामगार 15 फरवरी को वापस श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच चुके हैं और अब निर्माण कार्य पूरी क्षमता से शुरू हो गया है, जिससे तय समय सीमा के अंदर श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो सके. उसी की तैयारी की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement