Advertisement

यूपी: अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ रेप... घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है. इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपी की गिऱफ्तारी के प्रयास कर रही है.

नाबालिग लड़की के साथ रेप. (Representational image) नाबालिग लड़की के साथ रेप. (Representational image)
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने नाबालिग लड़की (Minor girl) के साथ घर में घुसकर रेप किया गया. घटना के बाद पीड़िता को लेकर परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक नाबालिग दलित लड़की के साथ मिल्कीपुर में कथित तौर पर रेप किया गया. यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात हुई. पुलिस का कहना है कि लड़की अपने घर में सो रही थी, तभी आरोपी उसके घर में घुस गया. इसके बाद उसने लड़की के साथ रेप किया.

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट या रेप के बाद हत्या... कानपुर में हाइवे पर मिली महिला की न्यूड बॉडी, पुलिस की थ्योरी पर सवाल

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद जब पीड़िता के परिजनों को घटना का पता चला तो वे लड़की को लेकर खंडासा थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पीड़िता ने थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम

Advertisement

पुलिस ने पीड़ता और उसके परिजनों के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस संबंध में मिल्कीपुर क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम बना दी गई है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement