Advertisement

देर रात मोबाइल पर आया मैसेज, सुबह मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश... अयोध्या कांड की जांच में उलझी पुलिस, क्या है सच?

अयोध्या में कपल की मौत के मामले में पुलिस ने जल्द खुलासे की बात कही है. शुरुआती तौर पर आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिए जाने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि पहले दूल्हे ने गला दबाकर दुल्हन को मौत के घाट उतारा फिर खुद फंदे से झूल गया.

अयोध्या में दूल्हा-दुल्हन की मौत मामले की जांच जारी अयोध्या में दूल्हा-दुल्हन की मौत मामले की जांच जारी
मयंक शुक्ला
  • अयोध्या ,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

अयोध्या में सुहागरात के दिन घर में दूल्हा-दुल्हन की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दुल्हन शिवानी बेड पर मृत पड़ी थी, वहीं दूल्हा प्रदीप पंखे के हुक से लटका हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि प्रदीप ने पहले शिवानी की गला दबाकर हत्या की फिर खुद फंदे से झूल गया. क्योंकि, शिवानी के गले पर निशान मिले हैं. हालांकि, पुलिस की जांच-पड़ताल अभी जारी है. अधिकारियों द्वारा जल्द खुलासे की बात कही जा रही है. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है. रिपोर्ट का इंतजार है. 

Advertisement

फिलहाल, पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. परिजनों से भी बातचीत की जा रही है. परिजन आपसी विवाद में घटना को कारित किए जाने की आशंका जता रहे हैं. हालांकि, छानबीन के बीच एक चर्चा यह भी है कि रात पौने 12 बजे प्रदीप के फोन पर कोई मैसेज आया था. इसी के बाद उसका शिवानी से विवाद हुआ. फिर सुबह दोनों की एक कमरे में लाश मिली. 

यह भी पढ़ें: सुहागरात का सच... अयोध्या में दूल्हा-दुल्हन की मौत का क्या है राज, शादी से पहले भी दोनों आपस में करते थे बातचीत

परिवार वालों का कहना है कि दंपति रात करीब 12 बजे तक जग रहे थे. इसका मतलब घटना करीब रात एक-दो के बीच हुई होगी. लेकिन असल में विवाद की वजह क्या है ये किसी को नहीं पता. पुलिस के खुलासे का इंतजार है. 
 
बता दें कि पुलिस को शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. कमरे में न तो जहर की कोई शीशी मिली और न ही कोई अन्य संदिग्ध वस्तु. हालांकि, दुल्हन के गले पर निशान मिले हैं, जिससे गला दबाकर हत्या की संभावना जताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, कमरा अंदर से बंद था, जिससे किसी तीसरे व्यक्ति के वहां होने की संभावना बहुत कम है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अयोध्या में रिसेप्शन से पहले दूल्हा-दुल्हन की मौत, कमरे में मिले शव, फंदे से लटका था पति

मालूम हो कि अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र के मुरावन टोला के रहने वाले प्रदीप कुमार का विवाह थाना खंडासा की शिवानी के साथ हुआ था. 8 मार्च को दुल्हन विदा होकर आई थी. घर में सब हंसी खुशी शादी की अन्य रस्में निभा रहे थे. रात में दूल्हा और दुल्हन अपने कमरे में चले गए. 9 मार्च की सुबह 7 बजे तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगों ने दरवाजा पीटकर आवाज लगाई. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. काफी प्रयास के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी. उन्होंने फौरन पुलिस को फोन किया. पुलिस के सामने दरवाजा तोड़ा गया तो दूल्हा-दुल्हन के शव देख परिजनों के होश उड़ गए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement