Advertisement

अयोध्या: हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में मिला नागा साधु का शव, हत्या का शक

अयोध्या के जाने-माने हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में एक नागा साधु का शव मिला है. नागा साधु के गले पर निशान मिले हैं. शक है कि किसी ने गला दबाकर उसकी जान ली है.

मंदिर परिसर में मिला नागा साधु का शव (सांकेतिक फोटो) मंदिर परिसर में मिला नागा साधु का शव (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के नागा साधु की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृतक साधु की पहचान राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास के तौर पर हुई है. उनकी उम्र 44 वर्ष की  थी.

मृतक के गले पर बने गहरे निशान से गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है, जिसका शक परिसर में ही रह रहे एक व्यक्ति पर है. यह मामला थाना राम जन्मभूमि के कटरा चौकी क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर का है. फिलहाल फोरेंसिक की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना पर अयोध्या के SSP आरके नायर का बयान भी आया है. वह बोले कि कमरे में राम सहारे दास का शव मिला है. सूचना मिलते ही फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. SSP ने बताया कि कमरे में राम सहारे दास के साथ उनके दो शिष्य रहते थे. पुलिस को उन दोनों पर संदेह है. एक शिष्य को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं दूसरा शिष्य अभी फरार है. फिलहाल उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement