Advertisement

Ram Mandir News: अयोध्या में लगी दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन! इस पर 5 साल तक दिखाई जाएगी रामायण

Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. लेकिन वहां जश्न का माहौल इसी महीने से शुरू हो जाएगा. राम की पैड़ी पर 200 फीट की स्क्रीन पर रामायण के विभिन्न प्रसंगों का आनंद उठा सकेंगे.

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (फाइल फोटो) 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उससे जुड़ी और रोचक जानकारियां वैसे-वैसे सामने आ रही हैं. अयोध्या में भगवान राम के जीवन पर आधारित रामायण दिखाने का विशेष प्रबंध किया गया है.

अयोध्या में 200 फीट की एक स्क्रीन लगाई गई है. ये दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन बताई जा रही है. इसपर लाइट एंड साउंड शो होगा. इसके जरिए भगवान राम के जीवन के अलग-अलग प्रसंगों को दिखाया जाएगा. इस स्क्रीन पर रामायण के प्रसंग लगातार चलेंगे, इनको आने वाले पांच साल तक इसी तरह चलाने की मंजूरी प्रशासन ने दे दी है.

Advertisement

राम की पैड़ी पर लगी है बड़ी स्क्रीन

बता दें कि ये स्क्रीन राम की पैड़ी पर लगाई गई है. हर रोज शाम को राम की पैड़ी पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इसका दीदार कर सकेंगे. इस स्क्रीन का ट्रायल रन 5 नवंबर से शुरू होगा.

बताया गया है कि इस कार्ययोजना को जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. दीपोत्सव से पहले ये लाइट एंड साउंड शो शुरू कर दिया जाएगा. राम को पैड़ी पर 2 हजार से ज्यादा लोग इसे एक साथ देख सकेंगे.

बता दें कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. इसके बाद राम मंदिर दर्शन के लिए खुल जाएगा. इस बीच वहां विभिन्न तैयारियां चल रही हैं. तैयारियों पर बात करते हुए यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस बार 11 नवंबर को दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा. पिछली बार 17 लाख दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया गया था, इसबार इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 21 लाख दीये जलाने का कार्यक्रम है.

Advertisement

मंत्री ने आगे बताया कि दीपावली से शुरू होकर 22 जनवरी तक विभिन्न रामलीलाओं का मंचन भी अयोध्या में होगा. इसके साथ सरयू नदी पर लेजर शो आदि की भी व्यवस्था होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement