Advertisement

अयोध्या: नरसिंह मंदिर के पुजारी ने फेसबुक पर लाइव आकर की आत्महत्या, चौकी इंचार्ज पर लगाए आरोप

अयोध्या के नरसिंह मंदिर पर कब्जे को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. इससे पहले मंदिर के महंत पर भी बम से हमला कर डराने और धमकाने की कोशिश की गई थी. यह मामला भी अयोध्या कोतवाली में दर्ज है. इसके बाद मंदिर के महंत रामचरण दास मंदिर से अचानक गायब हो गए थे. पुलिस अभी तक इस मामले में पता नहीं लगा सकी है कि वे कहां गायब हुए या उनके साथ आखिर क्या हुआ?

अयोध्या का नरसिंह मंदिर अयोध्या का नरसिंह मंदिर
बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

अयोध्या में नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने आत्महत्या कर ली. इतना ही नहीं उन्होंने आत्महत्या के वीडियो को फेसबुक पर लाइव भी किया. मौत से पहले जारी वीडियो में पुजारी ने रायगंज चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नरसिंह मंदिर रायगंज पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर है. 

राम शंकर दास ने आत्महत्या से पहले रायगंज चौकी इंचार्ज सुभाष सिंह पर पैसा मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने सिर में बांधे हुए कपड़े को गले में लपेट कर फांसी लगा ली. घटना की जानकारी पाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर उनका शव निकाला. उधर, पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की. 

Advertisement

एसएसपी अयोध्या मुनिराज ने बताया, घटना की जांच चल रही है. उनके मोबाइल से मिले सभी वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है. पुजारी राम शंकर दास के गुरु भी रहस्यमय तरीके से मंदिर से गायब हैं और पुलिस उनके गायब होने के मामले की भी जांच कर रही है. 

मंदिर की संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद

अयोध्या के नरसिंह मंदिर पर कब्जे को लेकर लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. इससे पहले मंदिर के महंत पर भी बम से हमला कर डराने और धमकाने की कोशिश की गई थी. यह मामला भी अयोध्या कोतवाली में दर्ज है. इसके बाद मंदिर के महंत रामचरण दास मंदिर से अचानक गायब हो गए थे. पुलिस अभी तक इस मामले में पता नहीं लगा सकी है कि वे कहां गायब हुए या उनके साथ आखिर क्या हुआ?

Advertisement

बम से हमले के बाद से मंदिर के बाहर हमेशा पुलिस तैनात रहती है. सोमवार को पुजारी ने मौत से पहले 2 मिनट 50 सेकंड के आत्महत्या के वीडियो को फेसबुक पर लाइव किया. हालांकि, पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है, आखिर फेसबुक पर लाइव वीडियो को बंद किसने किया? 

पुलिस को पुजारी के मोबाइल से अन्य वीडियो भी मिले हैं. इस वीडियो में पुजारी दधिबल तिवारी, जय गोविंद पंडित, देवराम दास वेदांती , कृष्ण कुमार पांडेय मालिक व किरन सिंह , हरिओम दास ,सूरज नागा का नाम ले रहा है. वह वीडियो में कहता है कि जिस जिसको मंदिर चाहिए, आकर ले लो. हमारे ऊपर बम से हमला किया. हमारे गुरू को गायब कराया. मेरे ऊपर महिलाओं द्वारा झूठे आरोप लगा रहे हो. हमारी हत्या की साजिश रच रहे हो. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. इन्हीं लोगों की तरफ से अब हमारे ऊपर मुकदमा भी कराया गया है. मैं आत्महत्या कर रहा हूं, जिसे मंदिर लेना है, आकर ले ले. 

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था पुजारी

बताया जा रहा है कि पुजारी अपने गुरू की गुमशुदगी के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इसके बाद उसने मंदिर के कुछ सामान को बेचने की कोशिश भी की थी. लेकिन पुलिस की तैनाती के चलते ऐसा नहीं कर पाया. इसके बाद उसने अयोध्या कोतवाली में निर्वस्त्र होकर हंगामा किया था और आत्महत्या की धमकी दी थी. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement