Advertisement

अयोध्या में 17-18 मार्च को होगा भव्य 'UP Tak उत्सव', संस्कृति और सियासत का दिखेगा संगम

UP Tak Utsav: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल न्यूज चैनल 'UP Tak की ओर से 'यूपी तक उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस उत्सव में लेखक, लेखिकाएं, कवयित्री, राजनेता और कलाकार शामिल होंगे. इस दौरान कविताएं और संगीत की पेशकश होगी.

UP Tak उत्सव. UP Tak उत्सव.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

इंडिया टुडे ग्रुप का डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak अयोध्या में 'UP Tak उत्सव' का भव्य आयोजन कर रहा है. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दो दिन तक चलने वाले इस उत्सव में यूपी के दिग्गज राजनेता, धर्म गुरु और जाने-माने कलाकार शामिल होंगे. इस दौरान कविताएं और संगीत की पेशकश होगी.

17 और 18 मार्च को अयोध्या में हो रहे UP Tak उत्सव में अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे. इनमें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक के अलावा गायिका मैथिली ठाकुर, लोक गायिका मालिनी अवस्थी, कॉमेडियन जयविजय सचान, कवयित्री अनामिका अंबर, गौरांग दास, मनोज मुंतशिर और जया किशोरी जैसे नाम शामिल हैं.

Advertisement

UP Tak उत्सव के बारे में  Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने बताया, 'यह आयोजन UP Tak को दर्शकों से मिले समर्थन और इसकी लोकप्रियता का प्रमाण है. इस उत्सव के जरिए हमारा उद्देश्य दर्शकों के साथ अपने इस जुड़ाव को और मजबूत करना और उन्हें राज्य की सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध एक खास अनुभव देना है.'

'यूपी तक उत्सव' में इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

फेसबुक, यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर होगा लाइव ब्रॉडकास्ट

इस आयोजन को www.uptak.in के साथ फेसबुक, यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. Tak चैनल्स और 'द ललनटॉप' के सीईओ विवेक गौड़ ने बताया, "UP Tak की ग्रोथ शानदार है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसके प्रशंसकों की संख्या 80 लाख के करीब है."

विवेक गौड़ ने कहा कि ऐसे में यह पहल दर्शकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दिखाने के साथ उन्हें उत्सव का माहौल देने के लिए भी है. यूपी तक में शामिल होने के लिए आप https://utsav.uptak.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर सीधे अयोध्या में यूपी Tak उत्सव में पहुंच सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement