Advertisement

Ayodhya: रामलला के लिए वैज्ञानिकों ने तैयार किया स्पेशल गुलाल, खास होगी इस बार की होली

Ram Mandir Holi: रामलला इस बार की होली कचनार के फूलों से बने हर्बल गुलाल से खेलेंगे. इस खास गुलाल को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ ने तैयार किया है.

अयोध्या: रामलला की होली अयोध्या: रामलला की होली
बनबीर सिंह
  • अयोध्या ,
  • 22 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

लंबे इंतजार के बाद जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, ऐसे में इस बार रामलला की होली खास होने वाली है. रामलला इस बार की होली कचनार के फूलों से बने हर्बल गुलाल से खेलेंगे. इस खास गुलाल को राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ ने तैयार किया है.

रामलला कचनार के फूलों से बने गुलाल से होली इसलिए भी खेलेंगे क्योंकि कचनार के वृक्ष को राम राज्य के दौरान राजकीय वृक्ष माना जाता था. इस खास गुलाल को राम मंदिर ट्रस्ट के अलावा काशी विश्वनाथ ट्रस्ट, वृंदावन धाम मंदिर और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर को भी भेजा गया है. 

Advertisement

राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ ने कचनार के फूलों से बने विशेष गुलाल को रामलला के लिए अयोध्या भेजा है. कचनार के फूलों के गुलाल के पैकेट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव को भेजे गए हैं. इसी विशेष गुलाल से रामलला इस बार होली खेलेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से उनके विशेष सलाहकार अवनीश अवस्थी ने इस गुलाल के साथ एक पत्र भी भेजा है, जिसमें लिखा हुआ है कि कचनार वृक्ष को राम राज्य के दौरान राजकीय वृक्ष माना जाता था. 

इसको अयोध्या के राज्य ध्वज में भी स्थान दिया गया था. कचनार वृक्ष को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की सुगंधित औषधि के रूप में उपयोग किया जाता रहा है. इस वृक्ष को एंटीबैक्टीरियल एंटी फंगस भी कहा जाता है. 

राम मंदिर, अयोध्या

इसीलिए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खासतौर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर काशी विश्वनाथ धाम, वृंदावन मंदिर और प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में होली के समय इस खास गुलाल को अर्पण करने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मेरे पास कचनार के फूलों का गुलाल राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ से आया है, जो हम भगवान को समर्पित करेंगे. रासायनिक, शरीर को कष्ट नुकसान करने वाला गुलाल ना उपयोग हो, इसकी चिंता लखनऊ के बोटैनिकल इंस्टीट्यूट ने की है . 

बकौल चंपत राय- हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं और सबसे कहेंगे कि प्राकृतिक फूलों का रंग और गुलाल का इस्तेमाल करें. रामलला के लिए कचनार के फूलों के गुलाल मुझे प्राप्त हो गए हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement