Advertisement

200 किलो की प्रतिमा, बालरूप में राम, 18 को गर्भगृह में प्रवेश... राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी

राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा. मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि 18 जनवरी को भगवान राम की प्रतिमा को आसन पर रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि भगवान राम की प्रतिमा पांच साल के बच्चे के स्वरूप की होगी, जिसका वजन 120-200 किलोग्राम तक होगा.

राम मंदिर राम मंदिर
aajtak.in
  • अयोध्या,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए लगभग सभी तैयारियां कर ली गई है. 22 जनवरी की तारीख मुकरर है. मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का समय 12.20 बजे तय किया गया है. यानी 12 बजकर 20 मिनट पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कर्मकांड की सभी विधि वाराणसी के लक्ष्मीकांत दीक्षित जी के द्वारा संपन्न होगी. प्राण प्रतिष्ठा की विधी कल यानी 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी और पूजन विधि 21 जनवरी तक चलेगी. मंदिर में भगवान राम के बालरूप को स्थापित किया जाएगा.

Advertisement

राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय ने बताया कि रामलला को 18 जनवरी को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. मूर्ति का वजन 120 से 200 किलो तक होंगी. खड़ी प्रतिमा 5 वर्ष के बालक का स्वरुप की होगी. मसलन, 18 जनवरी को प्रतिमा आसन पर खड़ी कर जाएगी.  मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को कहा कि मैसूर स्थित अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की एक नई मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है. उन्होंने कहा कि रामलला की वर्तमान मूर्ति को भी नए मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा.

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मौजूद होंगे 150 से अधिक परंपराओं के संत

प्रतिमा को अलग-अलग अधिवास कराया जाऐगा. उन्होंने बताया कि प्रतिमा को जलवास, अन्नवास, शायया वास और औसाधीवास् कराया जाएगा. मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि 150 से अधिक परंपराओ के संत, जितनी प्रकार की विधाये हैं सभी के लोग मौजूद होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल, नृत्य गोपाल दास, सभी ट्रस्टी भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

पीएम मोदी समेत गर्भगृह में मौजूद होंगे ये लोग

चंपत राय के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा भगवान राम के बाल स्वरूम की होगी, जिसमें भगवान राम पांच साल के बालक के रूप में नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि मंदिर के अनुष्ठान में 121 आचार्य शामिल होंगे. गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और महंत समेत सभी ट्रस्टी भी मौजूद होंगे. इनके अलावा 50 से ज्यादा आदिवासी, जनजाति परंपराओं की भी मौजूदगी होगी.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो सकता है पीएम मोदी का संबोधन

बकौल चंपत राय 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे के बाद आरएसएस प्रमुख और प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन भी हो सकता है. इस पूरे कार्यक्रम में एक से डेढ़ घंटे लग सकते हैं. चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सुबह 10 बजे से मुहूर्त के ठीक पहले मंगल ध्वनि क आयोजन होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement