आखिरकार वह घड़ी आ गई, जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी समेत संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है. अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए चौदह जोड़े यजमान बने. एक दिन बाद यानी 23 जनवरी से मंदिर को आमजनके लिए खोल दिया जाएगा. बता दें कि मैसूर के फेमस मूर्तिकार अरुण योगीराज ने भगवान राम की ऐतिहासिक प्रतिमा बनाई है. नई 51 इंच की मूर्ति को गुरुवार को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया था.
पढ़िए... राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय देश-दुनिया में कैसा है माहौल... जानने के लिए क्लिक करें
अयोध्या राम मंदिर को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने X पर लिखा कि, ' आप सब जानते हैं कि आज प्रभु श्री राम की मूर्ति की अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा की गई है. यह एक ऐतिहासिक दिन है. धीरज रखना, बड़ों का सम्मान करना, छोटों को प्यार देना, सबको साथ लेकर चलना, संकट के समय साहस से काम लेना, मर्यादा का हमेशा ध्यान रखना और सबकी भलाई के लिए काम करना यह सब भगवान राम के आदर्श हैं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के रूप में पीएम आवास में दीये जलाए. पीएम ने भगवान राम की प्रतिमा के सामने दीये जलाए. पीएम आवास में भगवान राम की नई तस्वीर लगाई गई है.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने सरकारी आवास पर आज शाम दिया जलाकर भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को मनाया. पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को घर पर दिया जलाकर इस उत्सव मे शामिल होने की अपील की थी.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में दीपोत्सव की धूम है. इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने X पर लिखा, 'अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें. जय सियाराम!. उन्होंने साथ में वीडियो भी शेयर किया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देश में दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है. अयोध्या, हनुमानगढ़ी में दीपक जलाए गए हैं. इस शुभ अवसर को दिल्ली की सड़कों पर भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. इस दिव्य आयोजन और राम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य को चिह्नित करते हुए, कनॉट प्लेस के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर एक साथ 1,25,000 राम दीये रोशन किए गए हैं. कनॉट प्लेस इनर सर्कल, आउटर सर्कल, रीगल कॉम्प्लेक्स के साथ मध्य सर्कल और सिंधिया हाउस सहित दिल्ली के दिल के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों रोशनी से नहा उठे. इस अद्भुत दृश्य से पूरे शहर में आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है. यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे शुरू किया गया. जैसे ही शाम ढली, एक साथ हजारों दीयों की चमक से भरे दिव्य वातावरण में सीपी नहा उठा.
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम हो चुका है. इसके बाद पीएम मोदी राम मंदिर के निर्माण में सहायक श्रमिकों से मिले और उन पर पुष्प बरसाए. उन्होंने इस दौरान सियावरराम चंद्र की जय का उद्घोष किया. उन्होंने श्रमिकों का बार-बार आभार जताया और राम मंदिर के निर्माण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'हर युग में लोगों ने राम को जीया है. हर युग में लोगों ने अपने-अपने शब्दों में अपनी तरह से राम को अभिव्यक्त किया है. यह राम रस जीवन प्रवाह की तरह निरंतर बहता रहता है.' पीएम मोदी ने आगे कहा कि राम आग नहीं ऊर्जा हैं. विवाद नहीं समाधान हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'हमारे रामलला अब टेंट में नही रहेंगे. अब रामलला दिव्य मंदिर में रहेंगे. मुझे विश्वास है, प्रभु राम हमें जरूर क्षमा करेंगे. आज हमारे राम आ गए हैं. आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है. गुलामी की मानसिकता को तोड़कर राष्ट्र उठ खड़ा हुआ है. ये समय सामान्य नहीं है. लंबे वियोग से जो विपत्ति आई थी, वो खत्म हो चुकी है. लंबे वियोग से जो विपत्ति आई थी, वो खत्म हो चुकी है. संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी प्रभु श्रीराम के अस्सतिव पर कानूनी लड़ाई लड़ी गई.' (रिपोर्ट: अशोक सिंघल)
पीएम मोदी ने कहा आज हमारे राम आ गये हैं. सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. इस शुभ घड़ी की सभी समस्त देशवासियों को बधाई. कंठ अवरुद्ध है, मेरा शरीर अभी भी स्पंदित है, चित अभी भी उस पल में लीन है. हमारे रामलला अब टेंट में नही रहेंगे, अब रामलला दिव्य मंदिर में रहेंगे. सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं. त्याग और तपस्या के बाद हमारे राम आ गए हैं.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि आज हमारे राम आ गए हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 22 जनवरी कैलेंडर पर लिखी एक तारीख नहीं है. यह एक नए कालचक्र का उद्गम है.
आज अयोध्या में रामलला के साथ भारत का स्व लौट कर आया है. यह कार्यक्रम इस बात का सबूत है कि संपूर्ण विश्व को त्रासदी से राहत देने वाला एक भारत फिर खड़ा होगा. हम इस गौरवमयी भारत की संतान हैं. सरकार की कई योजनाएं गरीबों को राहत दे रही हैं, लेकिन हमारा भी कोई कर्तव्य है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,'आज का दिन मेरे निजी जीवन के लिए सबसे बड़े आनंद का अवसर है. यह श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति का संकल्प ही था, जिसने मुझे पूज्य गुरुदेव, राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत श्री अवेद्यनाथ जी महाराज का पुण्य सान्निध्य प्राप्त कराया.'
प्राण प्रतिष्ठा के बाद संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है. हर मार्ग श्रीराम जन्मभूमि की तरफ आ रहा है. हर जीभ राम-राम जप रही है. पूरा राष्ट्र राममय है. ऐसा लगता है, हम त्रेता युग में आ गए हैं. राम मंदिर बनाने के लिए संतों सन्यासियों पुजारियों, नागाओं, निहंगों, बुद्धिजीवियों, राजनेताओं सभी समाज के लोगों ने खुद को समर्पित कर दिया. मंदिर वहीं बना है, जहां का संकल्प किया था.
अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया.
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बॉलीवुड की तमाम सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा. इस दौरान सुभाष घई ने एक सेल्फी शेयर की, जिसमें कई अभिनेता और अभिनेत्री नजर आए.
वो मंगल बेला अब आ चुकी है जब पीएम ने अयोध्या में रामलला की आंखों से पट्टी हटाई और रामलला ने सबसे पहले अपने आप को शीशे में देखा. आप भी देखें इस मंगल बेला का ये खास वीडियो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की. इस भव्य और दिव्य समारोह का साक्षी पूरा देश बना. इस दौरान अयोध्या में समारोह स्थल पर बॉलीवुड, क्रिकेट और उद्योग जगत के साथ तमाम सेक्टर्स से जुड़े दिग्गज मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने दिव्य और भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में यह अनुष्ठान पुरा हुआ है.
राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हो गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख भागवत, और सीएम योगी आदित्यनाथ यजमान बने हैं.
राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन-अर्चन कर रहे हैं. उनके ठीक बगल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बैठे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंच गए हैं. इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान भी शुरू हो गया है.
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई. पीएम मोदी राम मंदिर परिसर पहुंच चुके हैं, कुछ ही देर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत होने जा रही है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी मंदिर परिसर पहुंच गए हैं. मंदिर परिसर पहुंचे मुकेश अंबानी ने कहा कि आज भगवान राम आ रहे हैं. 22 जनवरी को पूरे देश के लिए राम दिवाली होगी. वहीं, नीता अंबानी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है.
पीएम मोदी राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने उनका स्वागत किया. अब प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेज हो गई है. 12.20 बजे प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मोहन भागवत से लेकर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियां मौजूद हैं. सोनू निगम के भजन के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. (रिपोर्ट: बनबीर)
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के सहभागी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बने. आयोजन में पहुंचे सीएम योगी काफी प्रसन्न नजर आए. इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और एक्जीक्यूटिव एडिटर इन चीफ कली पुरी और न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के साथ मुलाकात में सीएम योगी ने आजतक के दर्शकों का 'जय श्री राम' कहकर अभिवादन किया. देखें वीडियो.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान जब साध्वी ऋतंभरा और मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती की मुलाकात हुई तो दोनों एक-दूसरे के गले लग गईं. इस दौरान दोनों गले मिलते-मिलते एकदम भावुक हो गईं.
क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंच चुके हैं. बाकी सेलेब्रिटीज की तरह सचिन तेंदुलकर ने भी अपने गले में भगवा रंग का पटका डाल रखा है.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा,'दुनिया भर से लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग ले रहे हैं.' समारोह को लेकर राजनीतिक विवाद पर उन्होंने कहा कि अगर यह बीजेपी का एजेंडा होता तो विपक्ष को निमंत्रण नहीं दिया जाता. उन सभी को निमंत्रण मिला. प्रसिद्ध हस्तियों और राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है. विपक्ष को यहां आना चाहिए था. लेकिन उन्होंने इसका बहिष्कार किया.
एयरपोर्ट से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर में सवार होंगे. ये हेलिकॉप्टर साकेत डिग्री कॉलेज हेलीपैड पर लैंड करेगा.
प्राण प्रतिष्ठा का Live प्रसारण देखने के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. पीएमओं ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें पीएम के प्लेन से अयोध्या का नजारा कैद किया गया है. अयोध्या बेहद खूबसूरत और राममय लग रही है.
बीजेपी नेता उमा भारती और शाहनवाज हुसैन भी राम मंदिर के परिसर में पहुंच गए हैं. दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं. उमा तीन दिन से अयोध्या में थीं. लेकिन अस्वस्थता होने की वजह से आराम कर रही थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. वे सबसे पहले सरयू नदी में स्नान करेंगे. उसके बाद नए राम मंदिर में पहुंचेंगे और पूजा-अर्चना में शामिल होंगे. थोड़ी देर में अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू होगी.
अयोध्या में बने अस्थाई मंदिर से रामलला को नए मंदिर के गर्भगृह में लाया गया है. अभी तक भगवान राम अस्थाई मंदिर में विराजमान थे. विधि-विधान के साथ भगवान को नए मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंच चुके हैं. वहीं, पूर्व पीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा भी मंदिर परिसर में मौजूद हैं.
बॉलीवुड के बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. वह सफेद रंग की शॉल ओढ़े हुए हैं और उनके गले पर भगवा पटका भी है. उनके साथ मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बिजनेसमैन भाई अनिल अंबानी भी नजर आ ररे हैं. अमिताभ के साथ अयोध्या में अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं. अभिषेक के गले में भी भगवा पटका है.
तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और चिरंजीवी अयोध्या पहुंच चुके हैं. दोनों सुबह करीब 8 बजे हैदराबाद से रवाना हुए थे. बात दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर सहित कई वीवीआईपी अयोध्या पहुंच रहे हैं. मुकेश अंबानी भी अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें... अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के लिए मिलेगा 84 सेंकेंड का मुहूर्त, घर बैठे ऐसे करें पूजन
फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा,'करीब 500 साल का इंतजार खत्म हुआ. हमारे रामलला घर वापस आ गये हैं. राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मैं पूरे देश के साथ इस ऐतिहासिक दिन का जश्न मना रहा हूं. हम भाग्यशाली और सौभाग्यशाली हैं कि हमें अपने जीवनकाल में यह देखने को मिला.'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले हैं. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने कहा था,'श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है.'
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने आज देशभर में अपने सभी कार्यालयों में छुट्टी की घोषणा की है. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत के पहली निजी कंपनी बन गई है, जिसने 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि वह चाहते हैं कि लाखों रिलायंस सहकर्मी परिवार के साथ जश्न मना सकें और भक्ति में शामिल हो सकें, इसलिए छुट्टी का ऐलान किया गया है. बता दें कि इस आयोजन को देखने के लिए अंबानी परिवार के सभी सदस्य व्यक्तिगत रूप से अयोध्या में मौजूद रहेंगे.
हर की पौड़ी हरिद्वार के गंगा मंदिर के पंडित विश्व बंधु शर्मा बाली ने बताया है कि जिस 84 सेकंड के मुहुर्त में प्राण प्रतिष्ठा होनी है, उसमें सभी लोग अपने घर पर क्या कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 84 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में जो लोग अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं. वो जहां पर भी हैं वहां राम का नाम लें. राम का भजन करें. जो लोग मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, अपने-अपने स्थान पर बैठकर राम-राम का नाम जाप करें.
अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अयोध्या में अपने होटल से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए रवाना हुईं.वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा,'सब कुछ बहुत अच्छे से हो रहा है. राम भक्त जो चाहते थे, वह आज पूरा हो रहा है. रामलला के विराजमान होते ही सभी कठिनाइयां समाप्त हो जाएंगी.'
अयोध्या में मौजूद योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा,'लाखों लोगों ने अपने प्राण न्यौछावर किए. कितने महापुरुषों ने इसके लिए अपना बलिदान दिया. हम सब रामजी के हैं और रामजी हमारे हैं. ये घटना बहुत बड़ी है. आज देश वैचारिक गुलामियों से मुक्त हो रहा है और सांस्कृतिक आजादी पा रहा है. ये महिमा बखान नहीं की जा सकती है. ह्रदय कृतज्ञता से भर गया है.'
अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और रोहित शेट्टी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रवाना हो चुके हैं. वहीं, अयोध्या में मौजूद गायक कैलाश खेर ने कहा,'बहुत उत्साह है, क्योंकि ऐसा लगता है कि हमें 'देवलोक' से निमंत्रण मिला है और 'परमात्मा' ने स्वयं हमें आमंत्रित किया है. आज इतना पवित्र दिन है कि न केवल भारत में लेकिन 'तीनों लोक' में जश्न है.'
आरती के समय सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी, जिसे आरती के समय सभी अतिथि बजाएंगे. आरती के समय सेना के हेलिकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा केरेंगे. परिसर में 30 कलाकार अलग-अलग भारतीय वाद्यों का वादन करते रहेंगे. एक समय वे सभी एक साथ वादन करेंगे. ये सभी भारतीय वाद्य होंगे. (रिपोर्ट: पॉलोमी शाह)
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचेंगे. आडवाणी की तरफ से बताया गया है कि ज्यादा ठंड होने के कारण उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ना जाने का फैसला किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें (रिपोर्ट: पीयूष मिश्रा)
ये भी पढ़ें... 1528 से 22 जनवरी 2024 तक... पढ़िए राम जन्मस्थान पर मंदिर के लिए 500 साल चले जनसंघर्ष की पूरी कहानी
अभिनेता जैकी श्रॉफ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मुंबई से अयोध्या रवाना हुए. एक्टर आयुष्मान खुराना भी मुंबई से निकल चुके हैं. वहीं, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम माधव नेने के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो चुकी हैं.
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में स्थित हनुमानजी के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी पहुंचे. उन्होंने कहा,'भगवान राम के दर्शन करने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है. अयोध्या का माहौल बहुत ही राममय है. हर तरफ हवा में जय श्रीराम का नारा है. दिवाली फिर आ गई है, यही असली दिवाली है.'
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा,'मैं राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. मैं अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए उत्साहित हूं.'
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर राम चरण के बाद अब प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता चिरंजीवी भी हैदराबाद से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं. दोनों अभिनेता प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं.
> सुबह 10.25 - पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
> सुबह 10:45 -अयोध्या हैलीपेड पर होगा आगमन
> सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तकः पीएम मोदी मंदिर प्रांगण के विभिन्न अनुष्ठान में होंगे शामिल
> दोपहर 12:05 से दोपहर 12:55 तक - प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान होगा.
> (इसी बीच शुभ मुहूर्त में होगी श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा)
> दोपहर 01:00 बजे - समारोह स्थल पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
ये भी पढ़ें... रामलला की मूर्ति का श्रृंगार, पंचांग-कलश-नवग्रह पूजन, 84 सेकंड का अभिजीत मुहूर्त... जानिए प्राण प्रतिष्ठा की रस्में
अयोध्या नगरी पूरी तरह से सजकर तैयार हो गई है. इस बीच राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने का क्रम जारी है. सचिन तेंदुलकर अयोध्या पहुंच चुके हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन मुंबई से रवाना हो गए हैं. साउथ इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता राम चरण हैदराबाद से अयोध्या के लिए निकल चुके हैं.
पीएम मोदी सुबह 10.25 पर अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 10:45 पर अयोध्या हैलीपैड पर उनका आगमन होगा. यहां से वो सीधे राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे से 12 बजे तक वह विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे, जबकि दोपहर 12.05 बजे से 12.55 तक प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. दोपहर एक बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ ही पूरे देश और दुनिया को संबोधित करेंगे. यहां सीएम योगी भी अपना उद्बोधन देंगे.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,'अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है। संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर 'राममय' हो गया है.'
सुबह करीब 5:30 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पट खुले चुके हैं. प्रभु श्रीराम की पुरानी मूर्ति का स्नान और श्रृंगार किया जा रहा है. अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला कि जैसे पूजा की जाती रही उसी तरह उनका पूजन-अर्चन श्रृंगार और भोग राग होगा. प्राण-प्रतिष्ठा की जा रही मूर्ति का भी श्रृंगार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में पहुंचेंगे तो वह सबसे पहले अस्थाई मंदिर से लाए गए विराजमान रामलला की ही पूजा करेंगे. इसके बाद वह पंचांग पूजा करेंगे.