Advertisement

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या के आसमान में लहराया भगवा, रामधुन पर झूमे भक्त और महंत... भगवान के स्वागत में विराट उत्सव

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha: अयोध्या में विराट उत्सव चल रहा है. यहां आसमान में भगवा लहरा रहा है. रामधुन पर भक्त और महंत झूमते हुए भगवान की आराधना में लीन हैं. भगवान के स्वागत में यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं, और उत्साह से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के गवाह बनने जा रहे हैं.

रामधुन पर झूमते महंत व अन्य. रामधुन पर झूमते महंत व अन्य.
समर्थ श्रीवास्तव
  • अयोध्या,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

उत्तर प्रदेश में अयोध्या में कल रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram temple Pran Pratistha) होनी है. इसको लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है. अयोध्या में जूना अखाड़ा और कृष्ण जन्म भूमि से आए महंतों ने रामचरितमानस की चौपाइयां पढ़ीं. यहां बड़ी संख्या में संत हैं, जो भगवान राम के स्वागत में उनकी आराधना कर रहे हैं. इसी के साथ अयोध्या के आसमान में भगवा ध्वज लहरा रहा है. भक्त गायन और नृत्य कर राम धुन पर झूम रहे हैं.

Advertisement

रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अब बस 1 दिन ही बाकी रह गया है. पूरी की पूरी रामनगरी रंग-बिरंगे फूलों से सजी हुई है. शहर के बाहर चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई है और बाहर से आने वालों के लिए अब पूरी तरह से नो एंट्री है. अयोध्या का माहौल पूरी तरह से राममय हो चुका है. एक दिन पहले पूरी नगरी में भक्त ढोलक, मंजीरा और राम भजन गाते दिखाई दे रहे हैं. हर तरफ राम नाम की धूम है.

बता दें कि दर्शनार्थियों के लिए अयोध्या में पूरी व्यवस्था की गई है. 22 जनवरी के बाद आने वाले दिनों में दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्थाएं हैं. अगर आप लखनऊ-गोरखपुर हाइवे के रास्ते अयोध्या में प्रवेश करेंगे तो सरयू पुल से पहले आपको जो मार्ग मिलेगा, उसका नाम धर्मपथ है. इसी रास्ते से अयोध्या में एंट्री होगी. इसके बाद लगभग 2 किलोमीटर सफर करने पर लता मंगेशकर चौक मिलेगा, जिसे नया घाट भी कहते हैं. इसके ठीक सामने राम की पैड़ी है और इसके किनारे मंदिरों की लंबी खूबसूरत श्रृंखला है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'अयोध्या नहीं जा सकते तो स्कूल को ही बना लिया अयोध्या नगरी', राम भजन पर नाचे छात्र, देखें Video

राम की पैड़ी के किनारे ही अति प्राचीन और प्रतिष्ठित मंदिर नागेश्वर नाथ भी है. अयोध्या पहुंचने वाले लोग यहां भोलेनाथ के दर्शन जरूर करते हैं. सरयू की जलधारा राम की पैड़ी से होकर वापस सरयू में मिल जाती है. इसके किनारे सरयू का तट दिखाई देगा, जहां आप नौकायन और मोटर बोट का आनंद उठा सकते हैं.

राजकुमारी पार्क की क्या है विशेषता

राम की पैड़ी का लुत्फ लेने के बाद जब आप वापस लता मंगेशकर चौक पहुंचेंगे तो अयोध्या की राजकुमारी का पार्क देख सकते हैं, जिन्हें दक्षिण कोरिया में रानी के नाम से जाना जाता है. राजकुमारी का पार्क इसी नाम से है. दक्षिण कोरिया में उनकी शादी कर्क वंश के राजकुमार से हुई थी. आज दक्षिण कोरिया की बड़ी आबादी इसी वंश की है.

यह भी पढ़ेंः 'रथयात्रा में जुड़ा था जनसैलाब, अयोध्या में राम मंदिर बनना ही था', प्राण प्रतिष्ठा से पहले बोले लालकृष्ण आडवाणी

लता मंगेशकर चौक से बाईं तरफ मुड़ते ही आपके कदम श्री राम पथ पर पड़ेंगे, जो लगभग 14 किलोमीटर लंबा है और सीधे आगे जाकर सहादतगंज बायपास के पास लखनऊ गोरखपुर हाइवे से जुड़ जाता है. लता मंगेशकर चौक से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर हनुमानगढ़ी मंदिर मिलेगा, जिन्हें अयोध्या का सेनापति और राजा दोनों माना जाता है.

Advertisement

कनक भवन मंदिर के बारे में क्या है मान्यता, जान लीजिए

हनुमानगढ़ी के बगल में ही दशरथ महल और कनक भवन मंदिर है. कनक भवन मंदिर के बारे में मान्यता है कि माता सीता को कैकई ने मुंह दिखाई में यह सोने का महल दिया था. श्री राम जन्मभूमि मंदिर जाने के लिए दशरथ महल के पास से भी रास्ता है और हनुमानगढ़ी के रास्ते बाहर निकलकर राम पथ के जरिए भी आप श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य मार्ग पर पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Nashik: हाथ में बाल्टी और पोछा... जब श्री कालाराम मंदिर में श्रमदान करने उतर गए PM मोदी, PHOTOS

जन्मभूमि पथ से प्रवेश करते ही बाएं तरफ आपको ट्रस्ट सुविधा केंद्र मिलेगा, जहां सामान रखने के लिए मुफ्त लॉकर , स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. अगर किसी को चलने में असुविधा है तो सहायक के साथ उसे पहुंचाने की भी व्यवस्था है. यहीं पर मंदिर में दोपहर और सायंकाल आरती का पास भी मिल जाता है.

अयोध्या में ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा व जैन मंदिर भी जा सकते हैं

इसके अलावा अयोध्या में ब्रह्मकुंड गुरुद्वारा भी जा सकते हैं, जहां से सिखों ने राम मंदिर को मुक्त करने के लिए संघर्ष किया था. गुरु गोविंद सिंह भी अपने जीवनकाल में यहां आ चुके हैं. इसलिए इसे एक पवित्र स्थान माना जाता है. इसके अलावा अयोध्या में सुप्रसिद्ध जैन मंदिर भी है, जहां जैन धर्म से जुड़े कई तीर्थंकर रह चुके हैं.

Advertisement

अयोध्या में कई प्रसिद्ध कुंड भी हैं, जिसमें सूर्य कुंड, भरत कुंड, विद्या कुंड, दंत धवन कुंड समेत कई ऐसे कुंड हैं, जिनका ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है. यूपी सरकार द्वारा इन कुंडों का सौंदर्यीकरण कर दिया गया है, जिससे यह स्थान मनोहारी लगते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement