
अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई है. पीएम मोदी मुख्य यजमान रहे. उन्होंने विधि-विधान से अनुष्ठान की क्रियाएं पूरी कीं. पीएम ने कमल के फूल से पूजा-अर्चना की. उसके बाद भगवान राम के बालस्वरूप के दर्शन किए. अंत में पीएम मोदी रामलला के चरणों में साष्टांग हो गए. बाद में जब पीएम मोदी कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे तो वहां उन्होंने 11 दिन का विशेष अनुष्ठान व्रत खोला. पीएम मोदी को निर्मोही अखाड़ा के स्वामी गोविंद गिरी जी महाराज ने चम्मच से जल पिलाया.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन के अनुष्ठान करने की जानकारी दी थी. पीएम ने अपने उपवास के दौरान जप और गाय की पूजा की. वे फर्श पर सोए और नारियल पानी पीकर, फल खाकर रहे. मोदी ने रामायण से जुड़े 4 राज्यों के 7 मंदिरों में दर्शन-पूजन भी किए. पीएम के भक्ति-भाव और पूजा करने की तस्वीरें सामने आई हैं.
रामलला की मूर्ति को सोने और पन्ना के आभूषणों से सजाया गया है. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला की आंखों से पट्टी हटाई गई. आज आंखों पर ढका दुपट्टा हटते ही पूरी दुनिया ने राम लला के दर्शन किए. भक्तों को पहली बार वर्चुअल रूप से भगवान राम की एक झलक देखने को मिली. 51 इंच की नई मूर्ति को पिछले सप्ताह ही राम मंदिर में रखा गया था.
पीएम मोदी ने 84 सेकंड के 'मुहूर्त' में 'प्राण प्रतिष्ठा' की और इससे पहले उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भगवंत के साथ अनुष्ठान में भाग लिया.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने जश्न के बीच अनुष्ठान शुरू होने से कुछ मिनट पहले राम मंदिर में प्रवेश किया.
कार्यक्रम स्थल पर कई मेहमान मौजूद रहे. इनमें बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जैसे अन्य सुपरस्टार शामिल थे.
क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले भी राम मंदिर पहुंचे. बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी और बेटी ईशा अंबानी को भी इस कार्यक्रम में देखा गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक दिन पहले ही अभिनेता रजनीकांत भी अयोध्या पहुंच गए थे.
कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी के पहुंचने से पहले भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने अयोध्या में राम मंदिर परिसर पर फूलों की वर्षा की.
पिछले कुछ दिनों से अयोध्या में उत्सव का माहौल देखा जा रहा है. भक्तों के बीच 'जय श्री राम' के नारे लगते देखे जा रहे . शहर में भगवान राम के पोस्टर लगे हुए हैं.
बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा को 'प्राण प्रतिष्ठा' अनुष्ठान से पहले एक-दूसरे को गले लगाते और भावुक होते हुए देखा गया. इस बीच, दिन में खबर आई कि बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी अत्यधिक ठंड के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. तीनों बीजेपी नेता राम मंदिर आंदोलन का हिस्सा थे.
इस महीने की शुरुआत में पीएम मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 11 दिवसीय अनुष्ठान करने की घोषणा की थी. अनुष्ठान में भाग लेने से पहले राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया. आज अनुष्ठान पूरा होने के बाद पीएम ने व्रत खोला.
आज के राम मंदिर उद्घाटन के लिए विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे बीजेपी और आरएसएस का आयोजन बताया. विपक्ष ने इसका "राजनीतिकरण" करने का भी आरोप लगाया.