Advertisement

अयोध्या: रामलला के दर्शन का वक्त बदला, जानिए नया टाइम टेबल

रामलला के प्रात:कालीन दर्शन सुबह 7 बजे से होंगे, पहले इसका समय साढे छह बजे था. सुबह 9 बजे पांच मिनट के लिए बाल भोग हेतु मंदिर के कपाट बंद किए जाएंगे, जिसके बाद श्रद्धालु अपने आराध्य का दर्शन पूजन कर सकेंगे. दोपहर 12 बजे भोग आरती के बाद साढे 12 बजे से डेढ बजे तक पट बंद कर दिए जाएंगे.

रामलला के दर्शन का वक्त बदला रामलला के दर्शन का वक्त बदला
शिल्पी सेन
  • अयोध्या,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है. ये बदलाव 3 अक्टूबर से शुरू होगा. श्रीराम ट्रस्ट ने नया टाइम टेबल जारी किया है.

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नवरात्रि में राम लला के दर्शन अवधि में बदलाव हुआ है. यह बदलाव नवरात्रि के प्रथम दिन से लागू होगा. मुख्य रूप से यह बदलाव मंगला आरती और दर्शन अवधि को लेकर हुआ है. नवरात्रि के पहले दिन प्रातः 4:30 से 4: 40 तक मंगला आरती होगी. इसके बाद पट बंद हो जाएंगे और राम लला का अभिषेक श्रृंगार होगा.

Advertisement

सुबह 6:30 श्रृंगार आरती होगी. सुबह 7:00 से दर्शन शुरू होगा जो 9:00 तक चलेगा. 9:00 बजे एक बार फिर मंदिर के पट बंद होंगे और अगले 5 मिनट तक राम लला को भोग लगाया जाएगा. 9:05 पर फिर मंदिर के पट खुलेंगे और 11:45 तक दर्शन हो सकेंगे. 11:45 से 12:00 तक रामलला को राजभोग के लिए एक बार फिर पट बंद होगा और 12:00 बजे दर्शन आरती होगी. 12:15 से फिर दर्शनार्थ 12:30 तक दर्शन कर सकेंगे. 12:30 से 1:30 तक रामलला विश्राम करेंगे और पट बंद रहेंगे. 

1:30 से 4:00 तक दर्शनार्थ मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. इसके बाद मंदिर 5 मिनट के लिए फिर बंद होगा. 4:05 से 6:45 तक फिर से दर्शन शुरू होगा. 6:45 से 7:00 बजे तक 15 मिनट के लिए बंद रहेंगे इस समय भोग लगाया जाएगा. शाम 7:00 बजे संध्या आरती होगी. शाम 7:00 से 8:30 तक लगातार दर्शन होगा. 9:00 बजे से दर्शनार्थियों का मंदिर में रवेश बंद हो जाएगा. 9:30 पर भगवान के भोग के बाद शयन आरती होगी और 9:45 रामलला के शयन के लिए मंदिर का पट बंद हो जाएगा.

Advertisement

उधर, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर ट्रस्ट के महासचिव का बयान सामने आया है. चंपत राय ने बयान जारी कर कहा है कि नृत्य गोपाल दास स्वस्थ हैं. सोशल मीडिया पर फैली अफवाह का खंडन किया गया है. इसमें कहा गया है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी महंत पूज्य नृत्यगोपाल दास जी के स्वास्थ्य में सुधार है. वह पिछले पांच दिनों से अपने निवास स्थान मणिराम दास छावनी अयोध्या में ही रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

गौरतलब है कि अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास को यूरीनरी और मुंह के रास्ते कम आहार लेने की समस्या के चलते आईसीयू में भर्ती किया गया था. स्थिति में सुधार न होने के चलते उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति में कुछ सुधार हुआ तो उन्हें डिस्चार्ज किया गया. हालांकि उनका उपचार जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement