Advertisement

अयोध्या रेप केस: मोईद खान के ड्राइवर राजू खान का DNA हुआ मैच, कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट

Ayodhya Rape Case : पीड़िता के डीएनए का मिलान राजू खान से हो गया है,लेकिन पीड़िता ने बार-बार अपने बयान और अदालत के सामने कहा है कि इस गैंगरेप में मोईद खान भी संलिप्त था. पीड़िता ने यहां तक कहा है कि गैंगरेप की तस्वीर भी मोबाइल से ली गईं.

आरोपी मोईद खान के अवैध कॉम्प्लेक्स पर चला था बुलडोजर! (फाइल फोटो-PTI) आरोपी मोईद खान के अवैध कॉम्प्लेक्स पर चला था बुलडोजर! (फाइल फोटो-PTI)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 30 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

अयोध्या में नाबालिग दलित युवती के साथ रेप के आरोपी मोईद खान और उसके ड्राइवर राजू खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सोमवार को सरकार ने अदालत में बताया कि पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट ड्राइवर राजू खान के साथ मैच हो गई है. पुलिस ने मोईद खान और राजू के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

डीएनए रिपोर्ट के सामने आने के बाद भी मोईद खान की मुश्किलें कम होगी ऐसा नहीं लगता, क्योंकि नाबालिग लड़की गर्भवती थी. पीड़िता के डीएनए का मिलान राजू खान से हो गया है,लेकिन पीड़िता ने बार-बार अपने बयान और अदालत के सामने कहा है कि इस गैंगरेप में मोईद खान भी संलिप्त था. पीड़िता ने यहां तक कहा है कि गैंगरेप की तस्वीर भी मोबाइल से ली गईं.

आरोपियों ने नाबालिग का बना लिया था वीडियो
गैंगरेप की ये घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में हुई थी. यहां एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने वीडियो बना लिया था, फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल कर रेप करते रहे थे. इस मामले का खुलासा तब हुआ था, जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अयोध्या रेप कांड के आरोपी मोईद खान के खिलाफ बड़ा एक्शन, अवैध मल्टी कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन आरोप लगाया गया कि शुरू में कोई एक्शन नहीं हुआ, बाद में जब हिंदू संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी में काम करने वाले राजू को गिरफ्तार कर लिया.

पीड़िता की मां ने सीएम योगी से की थी मुलाकात
पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने बीते 2 अगस्त को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम ने सपा नेता मोईद खान समेत अन्य आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इसके बाद थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर भी एक्शन हुआ. मोईद की तमाम संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन हो चुका है. यह पहली बार है जब उस पर कोई कार्रवाई हुई. बीते 20 साल से मुईद समाजवादी पार्टी का वफादार रहा है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या रेप कांड के आरोपियों के DNA टेस्ट की प्रक्रिया शुरू... पीड़िता के भ्रूण का भी लिया गया सैंपल

अयोध्या नगर कोतवाली में जिस भदरसा नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद राशिद पर पीड़ित परिवार को धमकाने की एफआईआर दर्ज हुई, मुईद राशिद के पिता मोहम्मद अहमद का करीबी हुआ करता था. राशिद भदरसा नगर पंचायत का अध्यक्ष हुआ करता था और मोईद उसका सबसे करीबी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement