Advertisement

कार्तिक मेला और 14 कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार, 3 अस्पतालों में बेड रिजर्व, मेडिकल कैंप भी लगेंगे

किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में 10 जगहों पर हर वक्त एंबुलेंस मौजूद रहेंगी. ये एंबुलेंस पक्का घाट, बंधा तिराहा, कंट्रोल रूम, साकेत पेट्रोल पंप, नागेश्वर नाथ, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, राम जन्मभूमि, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और बूथ नंबर 4 पर तैनात रहेंगी.

अयोध्या में कार्तिक मेले की तैयारियों के लिए योग सरकार ने कमर कस ली है अयोध्या में कार्तिक मेले की तैयारियों के लिए योग सरकार ने कमर कस ली है
अभिषेक मिश्रा
  • अयोध्या,
  • 15 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

अयोध्या में दीपोत्सव-2023 के भव्य आयोजन के बाद योगी सरकार आगामी कार्तिक स्नान मेला, 14 कोसी परिक्रमा और अयोध्या की पंचकोसी परिक्रमा के लिए देश के कोने-कोने से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके लिए योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है. डॉ. राम मणि शुक्ला को मेला प्रभारी बनाया गया है और उन्हें मेले के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता कार्यक्रमों की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अस्थायी चिकित्सा शिविरों और बड़े अस्पतालों में बेड भी रिजर्व किए गए हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने कार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिले के तीन प्रमुख अस्पतालों में बेड आरक्षित किए हैं, जिनमें मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में 20-20 बेड और श्री राम अस्पताल में 10 बेड रिजर्व हैं. साथ ही कई स्थानों पर अस्थायी मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे. 

मेला प्रभारी डॉ. राममणि शुक्ल ने बताया कि कंट्रोल रूम, हनुमान गढ़ी, रेलवे स्टेशन, कनक भवन, राम जन्मभूमि, राम की पैड़ी, नागेश्वर नाथ, पक्का घाट, कारसेवकपुरम, हनुमान गुफा, साकेत में अस्थायी चिकित्सा शिविर स्थापित किए गए हैं. पेट्रोल पंप, झुनकी घाट, अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैंड, दशरथ महल और बंधा तिराहा और पक्का घाट पर 8 बेड वाला अस्थायी मेडिकल कैंप भी स्थापित किया जा रहा है.

10 एंबुलेंस हर समय उपलब्ध रहेंगी

किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में 10 जगहों पर हर वक्त एंबुलेंस मौजूद रहेंगी. ये एंबुलेंस पक्का घाट, बंधा तिराहा, कंट्रोल रूम, साकेत पेट्रोल पंप, नागेश्वर नाथ, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, राम जन्मभूमि, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और बूथ नंबर 4 पर तैनात रहेंगी.

Advertisement

16 जगहों पर 14 पर लगेंगे मेडिकल कैंप 

अयोध्या के प्रसिद्ध 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर 16 जगहों पर अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी. मेला प्रभारी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष, हनुमान गुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, अचरी का सगरा, मीरजापुर, जनौरा, सहादतगंज हनुमान गढ़ी, गुप्तार घाट, जमथरा, अफीम कोठी, अमानीगंज, चक्र तीर्थ, निर्मोचन घाट और झुनकी घाट पर अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे.  वहीं, डॉ. राम मणि शुक्ला ने बताया कि कंट्रोल रूम, हनुमान गुफा, मौनी बाबा, हलकारा का पुरवा, उदया चौराहा, मोहबरा, चक्रतीर्थ, निर्मोचन घाट और झुनकी घाट पर अस्थायी चिकित्सा शिविर बनाए जाएंगे.

मेले के दौरान साफ-सफाई की ऐसी होगी व्यवस्था

नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक नियमित फॉगिंग कराई जाएगी. इसके अलावा प्रतिदिन एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा. यह व्यवस्था परिक्रमा प्रारंभ होने के 2 दिन पहले से लेकर कार्तिक पूर्णिमा मेला समापन के 2 दिन बाद तक जारी रहेगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि अयोध्या की 14 कोसी ओर पंचकोसी परिक्रमा के लिए 54 चिकित्साधिकारी, एक महिला चिकित्साधिकारी, 54 फार्मासिस्ट, 54 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, चार सुपरवाइजर व करीब 250 सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement