Advertisement

मूर्तियां, स्तंभ, शिलाएं... अयोध्या में राम जन्मभूमि पर 50 फीट की खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष

Ayodhya Ram Mandir Photos: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि की खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिरों के अवशेष मिले हैं. इसमें अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं.

अयोध्या में Ram Mandir निर्माण का कार्य जारी है अयोध्या में Ram Mandir निर्माण का कार्य जारी है
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण का कार्य प्रगति पर है. इस दौरान खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं. इसमें अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं. खुद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें ये अवशेष इकट्ठा करके रखे गए हैं. चंपत राय अक्सर मंदिर निर्माण से जुड़ी फोटोज शेयर करते रहते हैं. फिलहाल, राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है. 

Advertisement

गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब मंदिर निर्माण के समय खुदाई के दौरान मिली वस्तुओं की फोटो सामने आई है, जिसमें दर्जन भर से ज्यादा मूर्तियां, स्तंभ, शिलाएं आदि शामिल हैं. इन शिलाओं में देवी-देवताओं की कलाकृतियां उभरी हुई हैं. फोटो में मंदिरों में लगने वाले स्तंभ भी नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि है कि खुदाई के दौरान मिले इन अवशेषों को रामलला के भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा. 

मालूम हो कि जब मंदिर बनना शुरू हुआ था तब करीब 40 से 50 फीट की खुदाई की गई थी. मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान ये सारी वस्तुएं मिली हैं, जो हिंदू पक्ष के दावे को और पुष्ट करती हैं. ASI के सर्वे में भी काफी सारी वस्तुएं मिली थीं. मंदिर-मस्जिद मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने भी इनका संज्ञान लिया था. 

Advertisement

कब से कर सकेंगे रामलला के दर्शन? 

बता दें कि राम मंदिर का निर्माण कार्य बेहद तेजी से चल रहा है. प्रथम तल लगभग बनकर तैयार है. जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण होना है. मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी निर्माण कार्य जारी रहेगा. राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों के मुताबिक, प्रथम तल और द्वितीय तल काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. जनवरी तक मूर्ति स्थापित हो जाएगी जिसके बाद श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. मतलब- इस साल के अंत तक लोग रामलला के दर्शन मंदिर के अंदर करना शुरू कर देंगे. 

श्री रामजन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर चल रहा निर्माण कार्य

राम मंदिर कई चरणों में बन रहा है. पहले चरण का काम दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा. वहीं, दूसरे चरण का काम दिसंबर 2024 और तीसरे चरण का काम दिसंबर 2025 में पूरा होगा. यानी मंदिर का फाइनल निर्माण करीब ढाई साल में पूरा कर लिया जाएगा. 

कैसा होगा राम मंदिर?

पिछले महीने राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से निर्माणाधीन मंदिर की तस्वीरें जारी की गई थीं. इनमें मंदिर का फ्रंट लुक दिखाया गया था. कुछ में अंदर के दृश्य भी दिखाए गए थे. मंदिर इतना भव्य बन रहा है कि वो 1000 साल तक खड़ा रहेगा.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- सामने से ऐसा दिखेगा राम मंदिर, ट्रस्ट ने जारी की फ्रंट लुक की तस्वीर

बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूतल पर पूर्व और पश्चिम दिशा में लंबाई 380 फीट है तथा उत्तर और दक्षिण दिशा में चौड़ाई 250 फीट होगी. यह मंदिर भूतल के साथ तीन मंजिल का होने वाला है. मंदिर की कुल ऊंचाई 392 फीट होगी जिसमें भूतल 166 फीट, प्रथम तल 144 फीट और द्वितीय तल 82 फीट ऊंचा होगा.

भव्य मंदिर का निर्माण

जबकि गर्भ गृह और उसके आसपास नक्काशीदार बलुआ पत्थरों का उपयोग हुआ है. इसके लिए लगभग 4.70 लाख क्यूबिक फिट नक्काशी दार पत्थरों को लाया गया है. वहीं, मंदिर के प्रांगण क्षेत्र समेत कुल 8 एकड़ भूमि में एक आयताकार दो मंजिला परिक्रमा मार्ग परकोटे का भी निर्माण हो रहा है. यह भीतरी भूतल से 18 फीट ऊंचा होगा और इसकी चौड़ाई 14 फीट होगी. जन्मभूमि परिसर में एक राम कथा कुंज की भी स्थापना होगी.  

मंदिर परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई 

इन सबके बीच राम जन्मभूमि की सुरक्षा में बड़ा बदलाव किया गया है. अब इसकी सुरक्षा की कमान SSF के हाथों में होगी जिसका गठन यूपी सरकार ने हाल ही में किया है. इस फोर्स को यूपी पुलिस और पीएसी के सर्वश्रेष्ठ जवानों को चुनकर बनाया गया है जिन्हें विशेष सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी गई है. सुरक्षा की कमान संभालने के लिए SSF की बटालियन अयोध्या पहुंच चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement