Advertisement

यूपी: अयोध्या में पराली जलाने गए बुजुर्ग किसान की आग में जलकर मौत

अयोध्या में एक बुजुर्ग किसान खेत में पराली जलाने के लिए गया था, लेकिन खुद ही आग की चपेट में आ गया. खेत की आग में झुलसे किसान की मौत ने यूपी में पराली जलाने की घटना को न सिर्फ सार्वजनिक कर दिया है बल्कि इस घटना सरकारी तंत्र के उदासीन रुख भी सामने आया है.

अयोध्या में पराली जलाने गए किसान की मौत अयोध्या में पराली जलाने गए किसान की मौत
बनबीर सिंह
  • अयोध्या,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

पराली के धुएं की धुंध में डूबी दिल्ली आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच उलझी हुई है. इसी बीच मंगलवार को अयोध्या के बैती कला गांव में हुए एक हादसे ने सीधे लखनऊ पर सवाल खड़े कर दिए हैं.  

हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैती कला गांव में धान की पराली जलाते समय 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान आग की चपेट में आ गया. खेत की आग में झुलसे किसान की दर्दनाक मौत ने यूपी में पराली जलाने की घटना को न सिर्फ सार्वजनिक कर दिया है बल्कि रोकथाम के तंत्र के उदासीन रुख का भी प्रतिबिंबित किया है.  

Advertisement

आग की लपटों में फंस गया किसान  

अयोध्या के हैदरगंज थाना क्षेत्र का बैती कला गांव, दिन मंगलवार, समय दोपहर करीब 2 बजे, गांव के 60 वर्षीय किसान राम गोविंद मौर्य अपने खेत में अकेले धान की पराली जला रहा था. बताया जाता है कि राम गोविंद मौर्य दमा और गठिया रोग से पीड़ित था. यही कारण था कि पराली जलाते समय जब वह लड़खड़ा कर जलती हुई पराली पर गिरा तो तेजी से उठकर भाग नहीं सका. 

पराली में लगी आग तेजी से खेत में फैली और उसकी चपेट में आकर किसान गंभीर रूप से जल गया और उसकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी पाकर पहुंचे उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  

Advertisement

हादसा अयोध्या के बैती कला का सवाल लखनऊ पर  

मृतक किसान राम गोविंद मौर्य के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं. अपने द्वारा ही लगाई गई आग में जलकर हुई मौत के बाद किसान के घर में कोहराम का आलम है. मौके पर गए पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी कह रहे हैं इस मामले की जांच- पड़ताल कराई जा रही है. मगर इस बात की जांच क्या होगी कि जब पराली जलाने पर रोक है तो किसान अपने खेतों में पराली कैसे जला रहे हैं.  

कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ साथ रोकथाम करने वाली एजेंसियां इसको लेकर इतनी निष्क्रिय क्यों है. घर वालों के साथ हैदरगंज थानाध्यक्ष मोहम्मद अरशद कह रहे है कि खेत में कूड़ा जलाते समय यह हादसा हुआ. ग्राम प्रधान अनिल सिंह कहते हैं कि कूड़े की आग ने बगल के खेत की पराली में आग पकड़ ली जिसे बुझाने की कोशिश में राम गोविंद की मौत हो गई. इन अलग- अलग दावों के बीच सवाल लखनऊ पर भी उठे हैं कि इस तरह के मामलों में लीपापोती कर जिम्मेदार विभाग और अधिकारी क्या क्लीनचिट पाते रहेंगे या उनकी जवाबदेही तय की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement