Advertisement

Ayodhya : सुहागरात पर मौत की मिस्ट्री... दुल्हन के पास नहीं था मोबाइल, कई थ्योरी पर सस्पेंस बरकरार

शिवानी का परिवार दिल्ली में रहता था और इस शादी की चर्चा पिछले एक साल से हो रही थी. बताया जा रहा है कि शिवानी और प्रदीप दोनों शादी से पहले आपस में फोन पर बातचीत भी करते थे, लेकिन एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि शादी के बाद शिवानी मोबाइल लेकर ससुराल नहीं आई थी.

शिवानी और प्रदीप शिवानी और प्रदीप
मयंक शुक्ला
  • अयोध्या ,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

Ayodhya Mystery Update: सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन दोनों की मौत की मिस्ट्री अभी सुलझ नहीं पा रही है.  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. दुल्हन शिवानी की मौत गला घोटने की वजह से हुई जबकि दूल्हे प्रदीप की मौत हैंगिंग की वजह से हुई. पुलिस की शुरुआती जांच में एक एंगल यह भी सामने आ रहा है कि रात में प्रदीप के मोबाइल पर किसी तरह का मैसेज या फोटो आया होगा, जिसके बाद यह मामला बिगड़ा होगा.हालांकि, यह सिर्फ एक थ्योरी है और इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी लिहाजा किसी बाहरी शख्स के अंदर जाने की कोई गुंजाइश नहीं थी. इसीलिए पुलिस भी फिलहाल यही अंदाज़ा लगा रही है की प्रदीप ने पहले शिवानी का गला घोटकर कत्ल किया और फिर पंखे से झूल कर खुदकुशी कर ली. एसएसपी राज करन नैय्यर ने शिवानी और प्रदीप के माता-पिता से अलग-अगल बात कर कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया. 

खुशियों से मातम तक 

शादी की रस्मों से लेकर विदाई तक सबकुछ बिल्कुल सामान्य था. दूल्हा-दुल्हन दोनों ही खुश नजर आ रहे थे. बारात में जमकर डांस हुआ, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ हंसी-ठिठोली भी हुई. शिवानी और प्रदीप ने खुद भी खूब एन्जॉय किया. लेकिन जैसे ही शादी की पहली रात आई, एक अनहोनी हो गई.

कमरे में जाते ही ऐसा क्या हुआ?

Advertisement

सुहागरात के कमरे में प्रवेश करने के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद यह शादी सिर्फ 24 घंटों के भीतर एक ट्रैजिक में तब्दील हो गई. पुलिस अभी तक इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि आखिर उस रात ऐसा क्या हुआ कि दोनों की जिंदगी खत्म हो गई.

शिवानी के पास नहीं था मोबाइल 

शिवानी का परिवार दिल्ली में रहता था और इस शादी की चर्चा पिछले एक साल से हो रही थी. लड़की के परिवार ने शादी अप्रैल में करने की इच्छा जताई थी, लेकिन प्रदीप का परिवार इसे मार्च में ही संपन्न करने की बात कही, जिस पर सहमति बन गई. बताया जा रहा है कि शिवानी और प्रदीप की शादी से पहले आपस में बातचीत होती थी, लेकिन एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि शिवानी के पास मोबाइल फोन नहीं था. अब यह सवाल सभी के जहन में है कि आखिर क्यों?

मौत से पहले प्रदीप के मोबाइल पर क्या आया था?

पुलिस की शुरुआती जांच में एक एंगल यह भी सामने आ रहा है कि रात में मोबाइल फोन पर किसी तरह का मैसेज या फोटो आया होगा, जिसके बाद यह मामला बिगड़ा होगा. यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी बात से नाराज होकर प्रदीप ने शिवानी का मुंह दबाया होगा, लेकिन गलती से उसका दम घुट गया होगा. जब उसे एहसास हुआ कि शिवानी की मौत हो चुकी है, तो घबराहट में उसने भी अपनी जान देने का फैसला कर लिया होगा. हालांकि, यह सिर्फ एक थ्योरी है और इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

Advertisement

परिवार और पुलिस की चुप्पी बढ़ा रही है सस्पेंस

इस पूरे घटनाक्रम में परिवार के लोग खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. खासकर शिवानी के मोबाइल न होने की गुत्थी अब तक अनसुलझी है. वहीं, पुलिस भी फिलहाल किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है और मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement