Advertisement

अयोध्या: दलित युवती की हत्या में तीन गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- आरोपियों ने कुबूला जुर्म

अयोध्या पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी फिर उसके शव को नाले के पास फेंक दिया था. 

अयोध्या केस में 3 आरोपी अरेस्ट अयोध्या केस में 3 आरोपी अरेस्ट
aajtak.in
  • अयोध्या ,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

अयोध्या में दलित युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने शराब के नशे में युवती की हत्या की थी फिर उसके शव को नाले के पास फेंक दिया था. 

एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके नाम- हरी राम कोरी, विजय साहू, दिग्विजय सिंह हैं. इन तीनों ने शराब के नशे में युवती की हत्या अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक गांव के स्कूल में की थी, फिर उसके शव को नाले के पास फेंककर फरार हो गए थे. अब पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी.  

Advertisement

आपको बता दें कि बीते दिनों अयोध्या के एक गांव में 22 वर्षीय दलित युवती की निर्वस्त्र शव मिलने के मामले ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया था. युवती शुक्रवार शाम से लापता थी और अगली सुबह उसका शव गांव के बाहर एक नाले के पास मिला. परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है.

दरअसल, परिजनों ने पहले ही पुलिस को युवती की गुमशुदगी की खबर दी थी. आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. सुबह जब परिजनों को खेतों में खून से सने कपड़े मिले, तो उनका शक पुख्ता हो गया.

इस मामले को लेकर रविवार को अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही वे फफक-फफक कर रो पड़े. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने अवधेश प्रसाद को चुप कराया. सपा सांसद का कहना था कि दलित युवती की नृशंस हत्या की घटना संसद में उठाएंगे और युवती के परिजनों को न्याय दिलवाएंगे. 

अयोध्या से मयंक शुक्ला की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement