Advertisement

अयोध्या में सरयू किनारे मुंबई की तर्ज पर बनेगी चौपाटी, प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव बनेगा यादगार

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर के लोकार्पण के बाद इस साल पहला दीपोत्सव यादगार होने जा रहा है. लगातार बड़ी संख्या में आ रहे दर्शनार्थियों और पर्यटकों को देखते हुए अब उनको अयोध्या में कई सुविधाएं देने की तैयारी है. इनमें से एक है सरयू किनारे मुंबई के जुहू बीच के तर्ज पर चौपाटी.

Ram temple (File Photo: PTI) Ram temple (File Photo: PTI)
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव यादगार होगा. दीपोत्सव से पहले अयोध्या और यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को 'मुंबई स्टाइल चौपाटी' की सौगात मिलेगी. सरयू किनारे लोग स्ट्रीट फूड के साथ दूसरे राज्यों के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे. इसे लेकर तेजी से काम चल रहा है. जल्द ही राम की पैड़ी में ये दुकानें सजी दिखेंगी.

Advertisement

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर के लोकार्पण के बाद इस साल पहला दीपोत्सव यादगार होने जा रहा है. लगातार बड़ी संख्या में आ रहे दर्शनार्थियों और पर्यटकों को देखते हुए अब उनको अयोध्या में कई सुविधाएं देने की तैयारी है. इनमें से एक है सरयू किनारे मुंबई के जुहू बीच के तर्ज पर चौपाटी. दीपोत्सव से पहले ही अयोध्या में यह सौगात देने की तैयारी है.

वयंजनों का स्वाद ले सकेंगे पर्यटक

सरयू किनारे राम की पैड़ी के एक हिस्से को शानदार चौपाटी का रूप दिया जा रहा है. जहां बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के साथ अयोध्या के स्थानीय लोग भी स्वच्छता के साथ व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे.

84 दुकानों की मिली मंजूरी

अयोध्या विकास प्राधिकरण इसका निर्माण करवा रहा है. इस परियोजना के लिए यूपी आवास विभाग ने 4.65 करोड़ रुपए की धनराशि को मंजूरी दे दी है. अयोध्या चौपाटी में फिलहाल स्थाई-अस्थाई 84 दुकानें और रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे. यहां आने और रुककर समय बिताने वालों के लिए पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी. अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि चौपाटी का निर्माण कार्य अब तक करीब 45 प्रतिशत पूरा हो गया है. दीपोत्सव से पहले राम की पैड़ी पर भव्य चौपाटी का पर्यटक आनंद ले सकेंगे.

Advertisement

दूसरे प्रदेशों के व्यंजन भी होंगे

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. ऐसे में सरयू किनारे लोग रुककर वहां आरती देख सकें और बोटिंग का आनंद के सकें, इसलिए चौपाटी में खाने-पीने की सुविधा देने की तैयारी है. इससे मंदिर दर्शन के बाद भी लोग अयोध्या में ठहर सकेंगे. इन दुकानों पर अयोध्या और आस पास के क्षेत्र के खास स्वाद के साथ स्ट्रीट फूड के स्टॉल भी होंगे. साथ ही दूसरे प्रदेशों के व्यंजन भी होंगे.

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

बताया जा रहा है कि चौपाटी की सजावट और वहां स्वच्छता के पहलुओं का भी खास ख्याल रखा जाएगा. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. राम की पैड़ी पर कुछ जगह ऐसी भी होंगी, जहां सिर्फ चबूतरे बनाए जाएंगे. जिससे लोग यहां बैठकर कुछ वक्त सरयू तट पर बिता सकें. इस बार दीपोत्सव पर 25 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement