
अयोध्या के मुरावन टोला में एक दूल्हा-दुल्हन हंसी-खुशी अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे थे. शादी के बाद सभी रस्में पूरी हुईं, दोनों ने परिवार के साथ पलों को जिया. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन किसी को क्या पता था कि यह खुशी चंद घंटों की मेहमान है. शनिवार रात, जब सभी रिश्तेदार शादी की थकान के बाद आराम कर रहे थे, तब नवविवाहित जोड़ा अपने कमरे में चला गया. सुबह हुई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. बार-बार खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला. परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. जब दरवाजा तोड़ा गया तो जो नजारा देखा, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया.
बिस्तर पर दुल्हन शिवानी का निर्जीव शरीर पड़ा था, और दूल्हा प्रदीप पंखे से झूल रहा था. एक रात में यह क्या हो गया? जिस घर में खुशियों की रोशनी थी, वहां मातम का अंधेरा छा गया. जहां हंसी-ठिठोली थी, वहां अब चीख-पुकार मच गई. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि प्रदीप ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या की और फिर खुद को फांसी लगा ली. कमरे के अंदर का सन्नाटा अब सवालों से गूंज रहा था, ऐसा क्या हुआ कि एक खुशहाल जोड़े की जिंदगी चंद घंटों में खत्म हो गई.
कॉल डिटेल, व्हाट्सएप चैटिंग से खुल सकता है राज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला, तब खिड़की की जाली तोड़कर के अंदर प्रवेश किया गया. जहां दोनों मृत्य अवस्था में पड़े थे. पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों परिवार से मेरी बात हुई है. उन्होंने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था. ऐसे में किसी तीसरे व्यक्ति होने की संभावना बहुत कम है. बाकी जो भी चीजें है उसकी जांच हो रही है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल कॉल डिटेल, व्हाट्सएप चैटिंग, मैसेज आदि देखी जा रही है. इससे कुछ क्लू मिलने की संभावना है.
दोनों की रजामंदी से हुई थी शादी:
लड़की के रिश्तेदार ने बताया कि शादी अच्छे से हुई थी. सभी लोग खुश थे. हंसी खुशी माहौल में विदाई हुई. दोनों खुश थे, आपस में बात भी करते थे, दोनों कर रजामंदी से शादी हुई थी. पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि ये घटना हो गई.
7 मार्च को हुई थी शादी
परिजनों के मुताबिक दोनों की 7 मार्च को शादी हुई थी. शनिवार को दुल्हन विदा होकर दूल्हे के घर आई थी. वहीं, रविवार को रिसेप्शन भी था. जिसकी तैयारियां चल रही थीं. पूरा मामला कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला का है. दूल्हे के बड़े भाई ने बताया कि रविवार को रिसेप्शन था. जिसको लेकर तैयारियां हो रही थीं. मैं परिवार के कुछ अन्य सदस्यों और रिश्तेदारों को लेकर रिसेप्शन के लिए सब्जियां खरीदने गया था. सब्जी की खरीददारी कर ही रहे थे कि घर से फोन आ गया. घरवालों ने कहा कि जल्दी घर आइए. जिसके बाद हम सब्जी वहीं छोड़कर घर की तरफ भागे. घर पहुंचे तो परिवार में सब रो रहे थे. दोनों की मौत कैसे हुई? अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है.