Advertisement

पीएम का बर्थडे, IT की रेड, अखिलेश का साथ और... इन मुद्दों पर आजम खान के बोल

सपा नेता आजम खान रविवार को गाजियाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के बर्थडे, कठिन समय में अखिलेश का साथ, आयकर विभाग की रेड, इंडिया गठबंधन के साथ ही अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी. पीएम के जन्मदिन पर कहा कि सत्ता रहे न रहे पीएम अपने नाम को जिंदा रखने के लिए वो सब करेंगे जो इससे पहले किसी ने न किया हो.

सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो) सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

हाल में हुई आयकर विभाग की छापेमारी के बाद रविवार को सपा नेता आजम खान गाजियाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के नेता हरेंद्र चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आईटी की रेड पर कटाक्ष किए. कहा कि एक तरफ तो मैं चोर हूं और दूसरी तरफ आईटी की रेड की जा रही. सपा नेता ने पीएम मोदी के जन्मदिन के साथ ही कई अन्य मामलों पर भी खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान कई बार उनका शायराना अंदाज भी देखने को मिला.

Advertisement

आजम खान ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा, यह बहुत बड़े नेताओं की बात है. मेरा स्तर बहुत छोटा है. मुर्गी चोर, बकरी-भैंस चोर हूं. मेरे ऊपर डकैती की दफा लगी है. एसोसिएट प्रोफेसर पत्नी पर शराब की दुकान से 16, 900 रुपये लूटने का मामला दर्ज है. एक तरफ तो मैं चोर हूं और दूसरी तरफ आईटी की रेड की जा रही. उन्होंने कटाक्ष किया, 'एक चोर के ऊपर इनकम टैक्स की रेड'. ऐसी स्थिति में सपा और अखिलेश यादव का साथ मिलने के सवाल पर कहा कि कठिन परिस्थितियों में अखिलेश यादव का 1000 प्रतिशत साथ मिलता है. 

'पीएम वो सब करेंगे जो इससे पहले किसी ने न किया हो'

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर कहा कि आज के दिन वो इस देश को शांति से चलाएंगे. प्यार, मोहब्बत, अमन कायम करेंगे और नफरत खत्म करेंगे. आजम ने कहा कि सत्ता रहे न रहे पीएम अपने नाम को जिंदा रखने के लिए वो सब करेंगे जो इससे पहले किसी ने न किया हो, ऐसी हम उम्मीद करते हैं. वो इस देश के सबसे बड़े व्यक्ति हैं.

Advertisement

'मैंने बहुत पहले कहा था कि फकीर के घर क्या मिलेगा'

आजम खान ने आईटी की रेड पर कहा, 'मैंने बहुत पहले कहा था कि फकीर के घर क्या मिलेगा. पहले दिन से सब ने कहना शुरू किया था कि कुछ नहीं मिलेगा. मेरे छोटे बेटे के पास 9000, बड़े बेटे के पास 2000 और मेरे पास साढ़े तीन हजार रुपये थे. साथ ही मेरी पत्नी के पास 4 लाख 30 हजार रुपये की कीमत के जेवरात थे और जो नहीं था वही हमारी दौलत है.

'क्या ये गुनाह है कि वो मेरी बेटी है!'

गाजियाबाद निवासी उनकी दत्तक पुत्री मानी जाने वाली एकता कौशिक के गाजियाबाद घर पर हुई आईटी की रेड पर आजम ने कहा कि क्या ये गुनाह है कि वो मेरी बेटी है! एकता कौशिक ने मेरी पत्नी की उतनी सेवा की है जितनी कोई अपनी औलाद भी नहीं करती. मेरी कोई अपनी बेटी भी नहीं है.

'एक ऐसा दौर आया कि हर शख्स डर गया'

हालांकि, सपा नेता से जब एकता के घर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि इस दौर में  रिश्ते टूट गए हैं. रिश्ते दिलों से होते हैं. राहतों से होते हैं. एक ऐसा दौर आया कि हर शख्स डर गया. डरा हुआ लोकतंत्र गुलामी से भी बुरा होता है. 

Advertisement
गाजियाबाद में मीडिया से बात करते आजम खान.

'हम कब्र में ले जाएंगे इस विश्वविद्यालय को'

जब इस डर के बारे में गया तो उन्होंने कहा कि यह आप हमसे पूछ रहे हैं. सत्ता अनर्थ पर उतरी हुई है. हमारे ऊपर हजारों करोड़ रुपये की देनदारी निकाल दी गई. हम कब्र में ले जाएंगे इस विश्वविद्यालय को. यह टाटा बिरला का इंस्टिट्यूट नहीं है. यहां गरीब रिक्शा चलाने वाले बच्चों को मुफ्त में पढ़ाया जाता है.

'एक तरफ मैं चोर हूं और दूसरी तरफ आईटी की रेड'

आजम खान ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा, यह बहुत बड़े नेताओं की बात है. मेरा स्तर बहुत छोटा है. मुर्गी चोर, बकरी-भैंस चोर हूं. मेरे ऊपर डकैती की दफा लगी है. एसोसिएट प्रोफेसर पत्नी पर शराब की दुकान से 16, 900 रुपये लूटने का मामला दर्ज है. एक तरफ तो मैं चोर हूं और दूसरी तरफ आईटी की रेड की जा रही. उन्होंने कटाक्ष किया, 'एक चोर के ऊपर इनकम टैक्स की रेड'. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement