Advertisement

बुर्के की आड़ में जेल के अंदर छिपा ले जाती थीं गांजा, पुलिस के हत्थे चढ़ी 4 महिलाएं

UP News: आरोपी महिलाओं ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जेल में मुलाकात के दौरान उनसे गांजे की डिमांड की जाती थी. इसके बाद महिलाएं बाहर से कपड़ों में नशीला पदार्थ छिपाकर उन कैदियों तक पहुंचाने जाती थीं. पुलिस ने उन्हें कानूनी धाराओं में जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिलाएं. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिलाएं.
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

UP News: आजमगढ़ के मंडल जिला कारागार में विचाराधीन कैदियों को गांजे की सप्लाई करने का मामला सामने आया है. जेल के बंदियों को उनकी डिमांड के अनुसार मुंह मांगे दाम पर गांजे पूर्ति की जाती थी. इस मामले में जिले की ही 4 महिलाएं अब पुलिस के हत्थे चढ़ी हैं. आरोपी महिलाएं बुर्के (नकाब) की आड़ में कैदियों से मिलने के बहाने उन्हें गांजे की सप्लाई किया करती थीं. 

Advertisement

महिलाओं ने पुलिस को बताया कि जेल में मुलाकात के दौरान उनसे गांजे की डिमांड की जाती थी. इसके बाद महिलाएं बाहर से कपड़ों में नशीला पदार्थ छिपाकर उन कैदियों तक पहुंचाने जाती थीं. 

इस बार भी महिलाएं गांजे की सप्लाई करने के लिए मंडल जिला कारागार में पहुंचीं, परंतु पुलिस को मिली सूचना पर स्थानीय पुलिस चौकन्नी बनी रही. जब इन महिलाओं को संदेह की दृष्टि से देखा गया और इनकी गहनता से जांच की गई तो पुलिस ने पाया कि उन्होंने अपने बुर्के और कपड़े में गांजा छिपा रखा था. 

इन चारों महिलाओं से लगभग 4 किलो से ऊपर के गांजे की खेप बरामद की गई. शबाना, शबनम, शहनाज और मदीना नाम की महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही जेल में बंद कैदी अरमान और इस्माइल को भी इस मुकदमे में आरोपी बनाया गया है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.  

Advertisement

एसपी सिटी आजमगढ़ शैलेंद्र लाल ने खुलासा करते हुए बताया, 4 महिलाओं की गिरफ्तारी जिला कारागार के बाहर से की गई है और इनसे 4 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस को 4 महिलाओं की गतिविधि संदिग्ध लगी थी, तभी महिला कांस्टेबल को बुलाया गया और उनसे महिलाओं की तलाशी करवाई गई. 

संज्ञान में आया है कि महिलाएं 4 किलो गांजा लेकर आई थीं. जेल के अंदर अरमान और इस्माइल को सप्लाई करने जा रही थीं. इन चारों महिलाओं के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है. पुलिस अब इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करेगी.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement