Advertisement

पहले तीन तलाक दिया, फिर कराया हलाला... दोबारा निकाह से मुकरा पति तो थाने पहुंची महिला

आजमगढ़ के बिलरियागंज में एक महिला की तहरीर पर पति और 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है कि पहले उसके पति ने उसे तीन तलाक दिया. फिर उसे बहनोई के साथ हलाला करने के लिए कहा गया. हलाला के बाद पति ने दोबारा उससे शादी करने से इनकार कर दिया. साथ ही मारपीट करके घर से भी निकाल दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से पहले तीन तलाक, फिर हलाला और उसके बाद दोबारा निकाह से इनकार करने का मामला सामने आया है. यहां एक शौहर ने अपनी बेगम को पहले तीन तलाक दे दिया. पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो इस पर पंचायत बैठाई गई. तय हुआ कि महिला का हलाला पहले उसके बहनोई के साथ होगा. फिर वह दोबारा पति से निकाह कर पाएगी.

Advertisement

न चाहते हुए भी महिला हलाला के लिए राजी हो गई. लेकिन हलाला के बाद पति ने दोबारा निकाह से इनकार किया तो महिला ने इसका विरोध किया. इस दौरान पति ने अपने पिता और दो भाइयों के साथ मिलकर उससे मारपीट की. फिर घर से निकाल दिया.

परेशान महिला सीधे कोर्ट पहुंच गई. वहां उसने आपबीती सुनाई तो कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दे डाले. अब पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र की महिला का सनव्वर नामक शख्स से निकाह हुआ था. लेकिन सनव्वर ने पत्नी को बिना किसी कारण के तीन तलाक दे डाला, जो कि गैर कानूनी है. मामला पंचायत तक पहुंचा को मुस्लिम मान्यताओं के मुताबिक, पीड़िता को बहनोई जफर के साथ हलाला करने के लिए कहा गया. पीड़िता पति से दोबारा निकाह करना चाहती थी. इसलिए हलाला के लिए भी मान गई. लेकिन हलाला के बाद भी पति सनव्वर ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया.

Advertisement

पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पति ने अपने ही पिता और दो भाइयों के साथ मिलकर मारपीट की. महिला का आरोप है कि इस दौरान देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की भी कोशिश की.

एसपी ने कहा कि इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जिसमें से आरोपी जफर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement