Advertisement

फिर किसी आरिफ को सारस ने जुदा न होना पड़े..! गांव वालों ने वन टीम बुलाकर सौंपा पक्षी

यूपी के आजमगढ़ में एक सारस गांव के युवक के पास पहुंच गया. सारस उसका दोस्त बन गया. जहां भी युवक जाता, सारस भी उसके पीछे चल देता. गांव वालों ने देखा तो उन्हें अमेठी के आरिफ और उसके दोस्त यानी पक्षी सारस के जुदा होने की याद आई. इसको लेकर ग्रामीण चाहते थे कि अब दोबारा ऐसा न हो, इसलिए वन टीम को बुलाकर सारस को सौंप दिया.

आजमगढ़ के युवक से हो गई सारस की दोस्ती. आजमगढ़ के युवक से हो गई सारस की दोस्ती.
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के तहबरपुर थाना क्षेत्र के गांव में सारस की चर्चा जोरों पर है. यहां गांव के सुनील दुबे नाम के युवक के पास सारस पक्षी पहुंच गया. सारस कई दिन से सुनील के साथ रह रहा था. सुनील जहां भी जाते थे, सारस भी पीछे-पीछे जाता था.  इस बात को लेकर गांव के कुछ लोगों का कहना था कि प्रदेश में पहचान रखने वाला सारस किसी व्यक्ति के साथ न रहे.

Advertisement

लोगों ने कहा कि हाल ही में सुल्तानपुर में सारस पक्षी को लेकर जितनी मुश्किलें देखनी पड़ीं, दोबारा उसकी पुनरावृत्ति न हो. इसी को लेकर ग्रामीणों ने पहले 112 नंबर के साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग की टीम को भी बुला लिया.

सारस को ले गई वन विभाग की टीम

वन विभाग की टीम सारस पक्षी को अपने साथ लेकर सुरक्षित स्थान पर चली गई है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सारस आया था. वह सुनील के साथ रह रहा था, लेकिन उसकी अच्छे से देखभाल हो सके और सुरक्षा रहे, इसको लेकर उसे वन विभाग की टीम को बुलाकर सौंप दिया है.

ग्रामीण बोले- सारस को हो गया था प्रेम

ग्रामीण लालजीत यादव ने कहा कि हमारे गांव खपसा में सारस पक्षी आ गया था. वह गांव के सुनील दुबे और टुल्लू जी का साथ नहीं छोड़ रहा था. उस पक्षी को इतना प्रेम हो गया था, जहां जाते थे, वह साथ जाता था. कहीं भी जाते थे, साथ-साथ जाता थ. सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग के लोग आए और सारस को ले गए. हम लोगों ने सारस को सौंप दिया है. वह सुरक्षित और अच्छी जगह पर रहे.

Advertisement

आरिफ को जुदा कर दर्ज कर लिया था केस

बता दें कि इससे पहले सारस और अमेठी के रहने वाले आरिफ की दोस्ती सुर्खियों में आई थी. इन दोनों की दोस्ती के वीडियो भी सामने आए थे, इसी के बाद वन विभाग ने दोनों को अलग कर दिया था. सारस को कानपुर के चिड़ियाघर में कैद कर दिया गया. वहीं आरिफ पर केस दर्ज कर दिया था. आरिफ ने अपने दोस्त के लिए प्रशासन से आजाद करने की गुहार लगाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement