Advertisement

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में चौथी गिरफ्तारी, बहराइच से पुणे का कबाड़ी वाला अरेस्ट, हिरासत में शूटर का भाई अनुराग कश्यप

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने बहराइच से दो और लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति का नाम हरीश है, जिसकी स्क्रैप की दुकान पर पुणे में धर्मराज और शिवप्रसाद गौतम काम करते थे.

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में दो और आरोपी हिरासत में बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में दो और आरोपी हिरासत में
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई पुलिस ने चौथी गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस ने यूपी के बहराइच के रहने वाले हरीश कुमार बालकराम (23) को गिरफ्तार किया है. वो पुणे में कबाड़े की दुकान चलाता है. धर्मराज कश्यप और शिवप्रसाद इसी की दुकान पर कबाड़े का काम करते थे. हरीश बाबा सिद्दीकी को मारने के षड़यंत्र में शामिल था. उसने उन शूटर्स की हर तरह से मदद की, जिन्होंने बाबा सिद्दीकी को गोलियां मारी थीं.

Advertisement

हरीश के साथ ही पुलिस ने बहराइच के एक और शख्स को हिरासत में लिया है. उसका नाम अनुराग कश्यप है, जोकि शूटर धर्मराज कश्यप का सगा भाई है. जानकारी के मुताबिक, पुणे में कबाड़े की दुकान चलाने वाले हरीश ने बाबा सिद्दीकी का मर्डर करने वाले शिवप्रसाद और धर्मराज को कुछ ही दिन पहले नया मोबाइल खरीद कर दिया था. इसके साथ ही हरीश को इस वारदात की पूरी जानकारी भी थी. हरीश, शूटर धर्मराज का कजिन है. हरीश ने ही शूटरों को कुर्ला में किराये का घर मुहैया कराया था और बाइक भी दिलाई थी. 

शूटर्स ने देसी और यूरोप में बनी GLOCK पिस्टल से मारी थीं बाबा सिद्दीकी को गोलियां, हुआ बड़ा खुलासा

पटाखे की आवाज के बीच हो गया था बाबा सिद्दीकी का मर्डर 

बाबा सिद्दीकी को विजयादशमी के अवसर पर बांद्रा में दफ्तर के बाहर ही गोलियां मार दी गई थीं. लोग पटाखे फोड़ रहे थे. रात 9 बजकर 15 मिनट से लेकर 9 बजकर 20 मिनट के बीच बाबा सिद्दीकी अपने बेटे के दफ्तर से निकले. इसी दौरान बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की गई. मुंह पर रूमाल बांधकर तीन लोग अचानक गाड़ी से उतरे और बाबा सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग की. इनमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगी. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: इन 4 एंगल पर चल रही है जांच, 7वें आरोपी की भी तलाश, जो हो सकता है अहम कड़ी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है हत्या की जिम्मेदारी 

बाबा सिद्दीकी की हत्या करने की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. हरियाणा के कैथल के रहने वाले गुरमैल सिंह, यूपी के बहराइच के रहने वाले धर्मराज कश्यप और शिव कुमार ने बाबा सिद्दीकी पर गोलियां चलाई थीं. इस मामले में पुलिस ने गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जीशान, शुभम लोनकर और शिव कुमार फरार हैं. हालांकि पुलिस शुभम लोनकर के भाई प्रवीण को गिरफ्तार कर चुकी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement