
यूपी के जनपद इटावा में पर्यटन का प्रमुख केंद्र लायन सफारी पार्क में वन्यजीवों की लगातार हो रही मृत्यु से हड़कंप मचा हुआ है. बीते 4 महीने में 14 वन्यजीवों की मृत्यु हो चुकी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सफारी प्रबंधन पर लापरवाही करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही वन्यजीवों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है. अब लायन सफारी में मौजूद बब्बर शेर केसरी की मौत हो गई. वह कई महीनों से बीमार चल रहा था.
2020 में जन्मा था केसरी
दरअसल, सफारी पार्क में शनिवार को बब्बर शेर प्रजनन केंद्र में जन्में केसरी नाम के बब्बर शेर की मृत्यु हो गई. शेर के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया. लगभग तीन साल पहले सफारी में बब्बर शेर मनन और शेरनी जेनिफर से जन्में केसरी का जन्म 15 अप्रैल 2020 को हुआ था.
केसरी की पूंछ में था गंभीर घाव
25 अप्रैल 2023 से केसरी लगातार बीमार चल रहा था. केसरी की पूंछ में गंभीर घाव था. केसरी की 9 मई 2023 को सर्जरी भी की गई थी. मगर, केसरी के पिछले पैरों में ड्रेगिंग होना शुरू हो गई थी. वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया था. सफारी में उसका इलाज लगातार जारी थी. मगर, उसका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा था. 2 दिसंबर 2023 की शाम 7 बजे केसरी ने दम तोड़ दिया.
सपा प्रमुख ने उठाया सफारी प्रबंधन पर सवाल
केसरी की मौत की खबर मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट में लिखा ''इटावा लॉयन सफ़ारी में 4 महीने में 14 वन्य जीवों की मौत की असली वजह प्रशासन की लापरवाही और प्रबंधन की संवेदनहीनता है. पर्यावरण-चक्र में हर जीव का अपना महत्व होता है. सपा भाजपा सरकार से मांग करती है कि इ्सके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख़्त-से-सख़्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए." बता दें कि इस सफारी का निर्माण सपा सरकार में कराया गया था.
सफारी में इतने बचे हैं जानवर
इस समय सफारी पार्क में शावकों सहित शेरों की संख्या 17, लेपर्ड 12, ब्लैक बग (काला हिरन) 148, चीतल 85, सांभर 14 और भालू मौजूद हैं.