Advertisement

'पत्नी बीमार है, 5000 रुपये दे दीजिए', बदायूं में डबल मर्डर से पहले बच्चों की मां से मांगी थी मदद, साजिद के एनकाउंटर की पूरी कहानी

बदायूं में डबल मर्डर के आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले बच्चों की मां से आर्थिक मदद मांगी थी. आरोपी ने कहा था कि उसकी पत्नी बीमार है, इसलिए उसे पांच हजार रुपये दे दीजिए. हालांकि पति से फोन पर बात करने के बाद उन्होंने साजिद को रुपये दे दिए थे.  

बदायूं में दो बच्चों की हत्या के बाद बवाल, आरोपी का एनकाउंटर बदायूं में दो बच्चों की हत्या के बाद बवाल, आरोपी का एनकाउंटर
संतोष शर्मा
  • बदायूं,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने तीन बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. सामने आया है कि साजिद जब बच्चों को मारने के लिए घर में घुसा था तो उनकी मां से उधार रुपये भी मांगे थे. 

Advertisement

यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी की है. मंडी पुलिस चौकी से चंद कदमों दूर ही वारदात को अंजाम दिया गया. मंगलवार देर शाम साजिद नाम का शख्स अपनी दुकान के सामने वाले विनोद सिंह के घर में घुस गया. इस दौरान उसने विनोद की पत्नी से पांच हजार रुपयों की मांग की.  

बच्चों की मां ने क्या बताया?  

बच्चों की मां संगीता ने बताया, "मैं अपने घर में ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाती हूं और उसके ऊपर मेरी पॉर्लर की दुकान है. साजिद शाम को घर आया और उसने उनसे पहले क्लेचर मांगा जो कि उसने दे दिया फिर उसने कुछ देर बाद 5000 रुपये की मदद मांगी. मैंने अपने पति से बात करके उनको 5000 रुपये दे दिए. उसके बाद उसने कहा कि उसकी तबीयत थोड़ी सही नहीं लग रही है और ऐसा कहते हुए वो घर में ऊपर चला गया. छत पर दोनों बच्चे आयुष और युवराज थे. बच्चों की दादी ने बताया कि साजिद ने पानी के लिए हनी को आवाज लगाई थी. हनी पानी लेकर ऊपर गया था और कुछ देर बाद चीखने की आवाजें आने लगी और साजिद हाथ में बड़ा सा चाकू लेकर, खून में लटपथ नीचे की तरफ आ रहा था." 

Advertisement

बच्चों पर कुल्हाड़ी से हमला किया: दादी 

बच्चों की दादी ने बताया कि देर शाम नाई की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने घर में घुसकर तीन बच्चों आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें आयुष (12) और आहान (6) की मौत हो गई है, जबकि युवराज का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया.  

वहीं इस घटना से गुस्साए परिजनों और गांव वालों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोपी साजिद की दुकान में भी आग लगा दी और बाइक में तोड़फोड़ भी की. एसएसपी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और भीड़ को संभाला. 

बरेली जोन के आईजी ने क्या जानकारी दी?  

बरेली जोन के आईजी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो बच्चों की जो नृशंस हत्या हुई है उसमें खून से लथपथ आरोपी साजिद उर्फ जावेद पुत्र बाबू मौके से भाग गया. हमारी टीम को जब पता चला और उसका पीछा किया तो वह शेखूपुर के जंगल में दिखाई दिया. वहां हमारी एसओजी और थाना पुलिस पीछा करती हुई पहुंची तो उसने पुलिस पर फायर किया जवाबी फायर में वह घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई है. उन्होंने बताया कि इस घटना में साजिद ही इकलौता आरोपी था. 

Advertisement

एनकाउंटर में थाना प्रभारी को भी लगी गोली 

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी घर गया और पहले बच्चों की दादी से मिला और उसके बाद उसने दूसरी मंजिल पर जाकर तीनों बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. वह खतरे से बाहर है. एनकाउंटर में सिविल लाइन थाना प्रभारी गौरव बिश्नोई के पैर में भी गोली लगी है. उनका इलाज भी जिला अस्पताल में चल रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement