Advertisement

'दोनों भाइयों को मारने के बाद मुझे भी पकड़ रहा था', बदायूं कांड में साजिद के हाथों से छूटकर बचे बच्चे ने सुनाई आंखों देखी

बदायूं में डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद जब साजिद छत का गेट लगा रहा था, उस समय तीसरे बच्चे ने उसे देख लिया. जिसके बाद उसने बच्चे को भी पकड़ने का प्रयास किया और मारने की कोशिश भी की, लेकिन वो बच्चा किसी तरह उसके हाथों से बच निकला.

बदायूं कांड में जिंदा बचे बच्चे ने सुनाई आंखों देखी बदायूं कांड में जिंदा बचे बच्चे ने सुनाई आंखों देखी
संतोष शर्मा
  • बदायूं,
  • 20 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

यूपी के बदायूं में दो बच्चों की हत्या करने वाले साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इस घटना में जिंदा बचे बच्चे ने बताया कि वारदात के समय दो आरोपी साजिद और जावेद मौजूद थे. उसने बताया कि साजिद ने पहले बड़े भाई से चाय मंगवाई थी और फिर छोटे वाले से पानी मंगवाया था.

बच्चे ने आजतक से बात करते हुए बताया कि जब मैं ऊपर गया तो साजिद ने मेरा मुंह पकड़ लिया और तभी उन्होंने चाकू मार दिया, जिसमें मुझे चोट लग गई. फिर मैं धक्का देकर नीचे भागा और मम्मी के साथ बाहर आकर किवाड़ लगा दिए.  

Advertisement

घटना के चश्मदीद और मृतकों के भाई युवराज ने बताया कि वारदात के समय साजिद और जावेद दोनों मौजूद थे. साजिद ने मेरे बड़े भाई से चाय मंगवाई थी और छोटे भाई से पानी मंगवाया था. जब बड़ा भाई चाय लेकर आया तो उसको मार दिया और फिर छोटा आया तो उसे भी मार दिया. मेरा छोटा वाला भाई चीखा था तब मैं ऊपर गया था. बच्चे ने बताया कि जब मैं छत पर गया था तो वो दोनों भाइयों को मार चुका था और गेट बंद कर रहा था. उसने मुझे देखा तो मुझे भी मारने की कोशिश की. मैं तभी उसे धक्का देकर भाग गया था. 

साजिद के भाई जावेद के खिलाफ FIR दर्ज 

बच्चों के पिता विनोद सिंह की ओर से बदायूं के सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. इसमें साजिद के साथ-साथ उसके भाई जावेद को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, अब जावेद की तलाश में जुटी है. पुलिस जावेद की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जावेद अभी भी फरार है. हालांकि इससे पहले बरेली जोन के आईजी ने बताया था कि इस घटना में एक ही आरोपी है. 

Advertisement

'पत्नी बीमार है, 5000 रुपये दे दीजिए', बदायूं में डबल मर्डर से पहले बच्चों की मां से मांगी थी मदद, साजिद के एनकाउंटर की पूरी कहानी

बरेली जोन के आईजी ने क्या जानकारी दी?  

बरेली जोन के आईजी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो बच्चों की जो नृशंस हत्या हुई है उसमें खून से लथपथ आरोपी साजिद उर्फ जावेद पुत्र बाबू मौके से भाग गया. हमारी टीम को जब पता चला और उसका पीछा किया तो वह शेखूपुर के जंगल में दिखाई दिया. वहां हमारी एसओजी और थाना पुलिस पीछा करती हुई पहुंची तो उसने पुलिस पर फायर किया जवाबी फायरिंग में वो घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई. आईजी ने बताया कि साजिद इस घटना का इकलौता आरोपी था. वो भाग रहा था तो लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति खून से लथपथ भाग रहा है तो उसका पीछा किया गया. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का पता किया जा रहा है. यह लेनदेन का मामला है अथवा कोई और रंजिश है इसकी गहनता से जांच की जा रही है. 

बच्चों की मां से मांगे थे पांच हजार रुपये 

यह घटना बदायूं के सिविल लाइंस थाना इलाके की बाबा कॉलोनी की है, जहां मंगलवार देर शाम साजिद नाम का शख्स अपनी दुकान के सामने वाले विनोद सिंह के घर आया था. इस दौरान उसने विनोद की पत्नी से पांच हजार रुपयों की मांग की. बच्चों की मां संगीता ने बताया कि साजिद ने उनसे पत्नी की डिलीवरी के लिए पांच हजार रुपये की मांग की थी, जिसे हमने दे भी दिए थे. उसके बाद उसने कहा कि उसकी तबीयत थोड़ी सही नहीं लग रही है और ऐसा कहते हुए वो घर में ऊपर चला गया. छत पर दोनों बच्चे आयुष (12) और आहान (6) थे, उसने उन पर हमला कर दिया.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement