Advertisement

बदायूं: 25 दिनों से अंधेरे में डूबा है सोरहा गांव, 14 दिसंबर को ट्रांसफार्मर चुरा ले गए थे चोर

ट्रांसफार्मर चोर होने के 25 दिनों से बदायूं का सोरहा गांव अंधकार में डूबा हुआ है. इस ट्रांसफार्मर को गांव से चोर कर खेतिहर इलाके में ले गए. जहां उन्होंने तेल, पार्ट्स समेत कई कीमती सामने निकाल कर खाली बॉडी छोड़कर फरार हो गए.

चोरों ने खेत में छोड़ा ट्रांसफार्मर. चोरों ने खेत में छोड़ा ट्रांसफार्मर.
अंकुर चतुर्वेदी
  • बदायूं,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

बदायूं का सोरहा गांव पिछले 25 दिनों से अंधकार में डूबा हुआ है. गांव में लाइन नहीं होने की वजह से पानी की किल्लत हो रही है. बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध करते हुए अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

दरअसल, 14 दिसंबर को चोर ढाई सौ केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर ले गए थे. इसके बाद पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है. चोर इस ट्रांसफार्मर को गांव से चोर कर खेतिहर इलाके में ले गए. जहां उन्होंने तेल, पार्ट्स समेत कई कीमती सामने निकाल कर खाली बॉडी छोड़कर फरार हो गए. घटना के अगले दिन ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर गायब देखा तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और विद्युत विभाग को दी.

Advertisement

'जल्द लगेगा ट्रांसफार्मर'

उघैती विद्युत उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर अशोक कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी की एफआईआर दर्ज कर दी गई है और मरम्मत के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि एक-दो दिन में ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा.

पानी की हो रही है किल्लत

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. हमने जेई के पास भी गए, लेकिन वहां से भी कोई समाधान नहीं हुआ. लाइट न होने की वजह से पानी की किल्लत हो रही है और पशुओं के पीने के लिए भी पानी नहीं है. 

ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित है.  बोर्ड परीक्षा आने वाली है और बच्चे न तो पढ़ाई कर पा रहे हैं और न ही ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग कर पा रहे हैं.

Advertisement

छात्रों की बोर्ड परीक्षा पर असर

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं होने की वजह से अगले महीने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को भी पढ़ाई में परेशानी हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement